कोसी के तेरह सीटों पर एनडीए लहरायेगी परचम: नत्यिानंद राय

कोसी के तेरह सीटों पर एनडीए लहरायेगी परचम: नित्यानंद राय — पार्ट र्थी —फोटो- मधेपुरा 15कैप्शन- सभा स्थल पर प्रेस वार्ता करते भाजपा के सांसद व प्रदेश महा मंत्री मधेपुरा. पीएम आगमन के पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के सांसद नित्यानंद राय एवं प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि एनडीए गठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:57 PM

कोसी के तेरह सीटों पर एनडीए लहरायेगी परचम: नित्यानंद राय — पार्ट र्थी —फोटो- मधेपुरा 15कैप्शन- सभा स्थल पर प्रेस वार्ता करते भाजपा के सांसद व प्रदेश महा मंत्री मधेपुरा. पीएम आगमन के पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के सांसद नित्यानंद राय एवं प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि एनडीए गठबंधन कोसी के तेरह सीटों पर परचम लहरायेगी. विवि के नये परिसर स्थित पीएम के सभा स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा सांसद ने कहा कि कोसी के विकास पर एनडीए का विशेष ध्यान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कोसी त्रासदी के पीडि़तों के लिए सहायता राशि प्रदान किया था. लेकिन कोसीवासियों के प्रति उदासीन सीएम नीतीश कुमार ने राशि को वापस कर दिया. कोसी के त्रासदी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत नेपाल से आने वाली पानी को रोकने के लिए नेपाल सरकार से प्रधानमंत्री ने वार्ता की है. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिये गये विशेष पैकेज में कोसी का खास ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कोसी को संवारने का जो सपना देखा है, उसे किसी भी सूरत में पूरा करेंगे. इसके लिए विशेष योजना बनाये गये है.उन्होंने कहा कि मधेपुरा में पीएम की होने वाली सभा से एनडीए की ताकत बढ़ेगी. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, दीपक कुमार यादव, मीडिया प्रभार गणेश गुंजन, सभा प्रभारी स्वदेश कुमार सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version