शहर में दोपहर में कर्फ्य जैसा था नजारा

मधेपुरा : जिला मुख्यालय में रविवार की दोपहर जैसे अघोषित कर्फ्यू लग गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण शुरू होते ही मुख्य बाजार की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी. गाडि़यां भी कम नजर आने लगी. हालांकि बाजार में दुकानें व प्रतिष्ठान खुली तो रही लेकिन लोग नाम के ही थे. बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:02 PM

मधेपुरा : जिला मुख्यालय में रविवार की दोपहर जैसे अघोषित कर्फ्यू लग गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण शुरू होते ही मुख्य बाजार की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी. गाडि़यां भी कम नजर आने लगी. हालांकि बाजार में दुकानें व प्रतिष्ठान खुली तो रही लेकिन लोग नाम के ही थे.

बहुत से दुकानों पर प्रधानमंत्री आगमन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी था. कुछ लोग भीड़ से बचने के लिए सभा खत्म होने के बाद टीवी पर कार्यक्रम देखने की बात करते नजर आये. हालांकि वर्षों बाद मधेपुरा की धरती पर देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों में जहां चर्चाओं का दौर जारी था वहीं किसके पक्ष में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस पर भी मंथन जारी था.

जिला मुख्यालय के बीएन मंडल विवि के नये परिसर में रविवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. कार्यक्रम के समय शहर में एक भी आदमी दिखाई नहीं दे रहा था. बस स्टैंड, सदर अस्पताल, कर्पूरी चौक, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लोगों की आवाजाही कम रही. — शहर में पुलिस के जवान रहे मुस्तैद — मुख्य बाजार में जगह – जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.

संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर थी. मुख्य सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक हर व्यक्ति एवं वाहनों पर पुलिस नजर रखी थी. वहीं रेलवे स्टेशन परिसर बस स्टैंड सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जो आने जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रख रही थी.

— रेलवे स्टेशन पर लोगों की रही आवाजाही कम — रेलवे स्टेशन पर पर लोगों की भीड़ नहीं देखी गयी. लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवान चौकस थे. पीएम के आने को लेकर परिसर की साफ सफाई की गयी थी. परिसर के मुख्य गेट पर पुलिस के जवान तैनात थे. जो यात्रियों सहित आने जाने वाले लोगों की जांच करते देखे गये.

वहीं स्वान दस्ता द्वारा रेलवे परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर अनेक जगह जांच की गयी. — मुख्य बस स्टैंड पर लोगों की रही भीड़ — कार्यक्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्रों से आने वाले लोगों की मुख्य बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी. प्रखंड क्षेत्र से प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए बस, टैंपू व अन्य वाहनों के सहारे लोग यहां पहुंच रहे थे और सभा स्थल की और जा रहे थे. लोगों में काफी जल्दी भी देखी जा रही थी.

वे जल्द अपने गंतव्य की ओर पहुंचना चाह रहे थे और प्रधानमंत्री के भाषण के लिए उतावले थे. मुख्य बस स्टैंड पर मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर साह के नेतृत्व में पुलिस के जवान काफी चौकस थे. वे पुलिस बल के साथ हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए यातायात अवरूद्ध न हो इस पर भी ध्यान दे रहे थे. बस स्टैंड पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने व सुनने वाले लोगों की भीड़ जुलूस की शक्ल में सभा स्थल की ओर प्रस्थान कर रही थी.

कुछ लोग जो दूर दराज के क्षेत्रों से आये थे वे सभा स्थल के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर रहे थेे. प्रखंडों से आये लोग बसों से उतर कर पैदल भी सभा स्थल की ओर निकल पड़े. वहीं अस्पताल गेट, मसजिद चौक, पूर्णिया गोला चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज चौक आदि जगहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जो हर स्थिति पर नजर बनाये थे. — शहर में रही चहल पहल — प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह नौ बजे के बाद मुख्य बाजार में लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

वे धीरे-धीरे मुख्य बाजार होते हुए सभा स्थल की ओर आगे बढ़ रही थी. रविवार का दिन होने के बावजूद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम शुरू होने से पहले बाजार में काफी चहल पहल देखी गयी. गाडि़यों का काफिला इधर से गुजरते हुए सभा स्थल की ओर जा रहा था. गाडि़यों पर बैनर पोस्टर आदि लगा कर लोग भाजपा के झंडे व सर में टोपी पहन कर प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने में कोई चुक नहीं करना चाहते थे. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह – जगह पुलिस तैनात थी. वैसे आम दिनों की तरह बाजार की स्थिति सामन्य रही. दुकानें व प्रतिष्ठान खुली थी और जन जीवन समान्य था.

आम दिनों की तरह लोग बाजार में समान खरीदते नजर आये. बीस का पानी तीस में, दस की आइसक्रीम चालीस मेंनिरंजन, मधेपुरा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थली नव निर्मित विश्व विद्यालय में पानी की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं रहने के कारण भारी भीड़ को पानी के लिए तरसना पड़ा. वहीं बीस रुपये बोतल वाली पानी तीस रुपये में खुलेआम बिकती रही. दस रुपये की आइसक्रीम तीस से चालीस रूपये में बिक रही थी.

तेज धूप रहने के कारण लोग छांव के लिए इधर-उधर पेड़ के निकट दौड़ते रहे. वहीं सभा स्थल के मुख्य द्वार पर लगे बैरिकेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले तक प्रशासन लोगों की जांच प्रक्रिया पूरी करते देखे गये. जैसे ही नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज आसमान में नजर आया वैसे ही लोग मैदान की ओर दौड़ पड़े.

जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी भारी भीड़ होने के कारण मुक दर्शक बनी रही और जांच के लिए बने द्वार पर खड़े प्रशासन अपने – आप को असहज देख कर भारी भीड़ से अलग हो गये. वहीं सभा स्थल पर जूस, केला, नाश्ता, पान दुकान दारों की काफी चांदी कटी. लोग पानी की कमी को बर्फ खा कर पूरा करते देखे गये.

वहीं रास्ते में गाडि़यों की भारी भीड़ होने के कारण कई लोग ठोकर लगने से चोटिल भी हुए. लोग प्रधानमंत्री की भाषण सुनने के लिए कड़ाके की धूप में दुधमुहें बच्चे को लेकर भी सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. दुकानों पर चुनाव में हार जीत को लेकर गुणा भाग भी किया जा रहा था कि किस विधान सभा में किस पार्टी की जीत होगी या हार.

Next Article

Exit mobile version