शरद और नीतीश ने की गुफ्त-गू
शरद और नीतीश ने की गुफ्त-गू प्रतिनिधि, मधेपुरा अंतिम और पांचवें चरण के मतदान को लेकर बीते कई दिनों से मधेपुरा में कैंप कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. शहर के पूर्वी बायपास रोड स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष के […]
शरद और नीतीश ने की गुफ्त-गू प्रतिनिधि, मधेपुरा अंतिम और पांचवें चरण के मतदान को लेकर बीते कई दिनों से मधेपुरा में कैंप कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. शहर के पूर्वी बायपास रोड स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री करीब 40 मिनट तक रुके रहे. इस दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को वार्तालाप से दूर रखा गया. विश्वस्त कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा चल रही है.