्रप्रधानमंत्री अब विदेश मंत्री हो चुके : अखलाक

्रप्रधानमंत्री अब विदेश मंत्री हो चुके : अखलाक फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर बिहारीगंज विधान सभा के जअपा प्रत्याशी के समर्थन मे पूर्व मंत्री मो़ अखलाक अहमद और भगवान सिंह कुशवाहा ने जन सभा को संबोधित किया. मौके पर अखलाक अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:42 PM

्रप्रधानमंत्री अब विदेश मंत्री हो चुके : अखलाक फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर बिहारीगंज विधान सभा के जअपा प्रत्याशी के समर्थन मे पूर्व मंत्री मो़ अखलाक अहमद और भगवान सिंह कुशवाहा ने जन सभा को संबोधित किया. मौके पर अखलाक अहमद ने कहा कि ऐसा पीएम देश को पहली बार मिला जो वायदे तो करते है, लेकिन निभाना भूल जाते है. ऐसे पीएम पर विश्वास करना बिहार के हक मे नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद 15 वर्ष और नीतीश कुमार दस वर्ष से बिहार के जनता को ठगने का काम किया. जो व्यक्ति पहले बिहार में जंगल राज कह कर अपमानित करने का काम किया. वही आदमी एक होकर छोटे और बड़े भाई का फर्मूला तैयार कर लोगो के बीच भ्रम फेला रहे है. एक तरफ ऐसे प्रत्याशी है जो राजद मे पंद्रह साल मंत्री रहे. लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं किया. हमारे प्रधानमंत्री अब विदेश मंत्री हो चुके है. जो देश में कम और विदेश अधिक जाते है. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुसवाहा ने कहा कि बिहार के 65 प्रतिशत नौजवान भूमिहीन है. जो दिन भर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. दस लाख नौजवान अपने बीबी बच्चे को छोर कर दूसरे राज्य मजदूरी करने जाते है. अगर बिहार मे फैक्ट्री और उद्योग लगाया जाता तो, बिहार के युवओं को बुढ़े मां बाप और बीबी बच्चे को छोर कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ता. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि गठबंधन की सरकार बनी तो, बेरोजगार युवाओ को दो वर्ष तक एक हजार रूपया दिया जायेगा. वहीं नरेंद्र मोदी का कहना है कि बिहार मे एनडीए की सरकार बनी तो सभी को टीभी और लेपटोप देंगे. उन्होंने कहा कि अगर तिसरे मोर्चे की सरकार बनी तो सभी बीपील परिवारों को देशी गाय और बुढ़े माता पिता को आदर्श माता पिता घोषित करेंगे. उन्होंने लोगों से जपा के प्रत्याशी के पक्ष में अपना बहुमुल्य वोट देने का अपील किया. मौके पर नगर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी, नगरध्यक्ष कालेंद्र यादव, जन अधिकार पार्टी प्रखंड अध्यक्ष प्रवेष यादव, डिंपल पासवान, अरूण कुमार जायसवाल, बबलू रजक, मो़ नजीर, किशोर कुमार, मुन्ना चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version