भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर : राजबब्बर
भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर : राजबब्बर फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – सभा को संबोधित करते सांसदप्रतिनिधि, मधेपुरा. दुनिया चांद पर चला गया किसकी वजह से, पीएम विदेश में जा कर कहते है कि भारत एक शक्तिशाली देश, क्या पीएम ने 16 महीने में देश को शक्तिशाली बना दिया. भारत को शक्ति शाली बनाने […]
भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर : राजबब्बर फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – सभा को संबोधित करते सांसदप्रतिनिधि, मधेपुरा. दुनिया चांद पर चला गया किसकी वजह से, पीएम विदेश में जा कर कहते है कि भारत एक शक्तिशाली देश, क्या पीएम ने 16 महीने में देश को शक्तिशाली बना दिया. भारत को शक्ति शाली बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. आज भारत दुनिया में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में खड़ा है. उपरोक्त बातें कांग्रेस के सांसद राजबब्बर ने मंलवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा के दौरान कही. सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मधेपुरा की धरती मजलुमों, शोषितों और किसानों के लिए हमेशा संघर्ष के लिए आगे रही है. यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा वाले कहते है कि कांग्रेस ने विकास नहीं किया. मैं भाजपा वालों से पूछना चाहता हूं कि वैज्ञानिक आज चांद पर चढ़ गया, यह किसकी देन है. आज भारत अपने आप में मजबूत है और विश्व में खड़ा है यह कांग्रेस की ही देन है. भारत सभी क्षेत्रों में विकास की ओर अग्रसर है. पूरी दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है यह कांग्रेस की देन है. लेकिन मोदी की सरकार में देश के विकास की गति धीमी पड़ गयी. देश को दस साल पीछे धकेल दिया. मोदी जी गरीब के घर जा कर देखे कि उसके थाली से दाल गायब है. जो व्यक्ति अपने घर एक कि लो दाल ले जाते थे वहीं आज 250 ग्राम दाल से ही अपना गुजारा करते है. इस तरह क्या गरीबों का जीवन व्यतीत होगा. मोदी की सरकार से न तो गरीब खुश है और नहीं व्यवसायी वर्ग. महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.