मुझे सीएम की कुरसी सौंप दलित प्रेम का किया दिखावा : मांझी

मुझे सीएम की कुरसी सौंप दलित प्रेम का किया दिखावा : मांझी फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – घैलाढ़ में सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी. घैलाढ़/शंकरपुर(मधेपुरा). प्रखंड मुख्यालय स्थित घैलाढ़ दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में एनडीए गंठबंधन के पक्ष में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:42 PM

मुझे सीएम की कुरसी सौंप दलित प्रेम का किया दिखावा : मांझी फोटो – मधेपुरा 07कैप्शन – घैलाढ़ में सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी. घैलाढ़/शंकरपुर(मधेपुरा). प्रखंड मुख्यालय स्थित घैलाढ़ दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में एनडीए गंठबंधन के पक्ष में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की आज नीतीश व लालू बिहार में परिवर्तन की बात करते हैं. बिहार को गर्त में धकेलने में सबसे बड़ा योगदान इन नेताओं का ही है. 35 वर्षों तक कांग्रेस, 15 वर्षों तक राजद व 10 वर्षों तक जदयू ने बिहार में शासन किया. वे लोग आज लोगों को सब्जबाग दिखा कर पुन: बिहार को गर्त में धकेलना चाह रहे हैं. नीतीश का अहंकार ही उसे गर्त में धकेल रहे है. आज लालू नीतीश विशेष राज्य की दर्जे की मांग करते हैं. जब बिहार में उनकी सरकार थी , केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब क्यों नहीं विशेष राज्य का दर्जा लिया. नीतीश ने गलती से दलित के बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया. उसने क्या समझा जीतन मांझी को जैसा कहेंगे, वैसा वह करेंगे. दलित के बेटे को मुख्यमंत्री का कुर्सी सौंपकर दलित प्रेम का दिखावा करना चाहते थे. जब जनहित में अपना निर्णय खुद लेने लगा तो उसके पेट में दर्द होने लगा और हमे अपमानित कर कुरसी से बेदखल कर दिया. आज लालू व नीतीश भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा रहे हैं. उनको पता होना चाहिए भाजपा के सहयोग के कारण ही लालू व नीतीश सीएम बनने में कामयाब हुए थे. मांझी ने कहा, मैंने अपने शासन काल में 34 अहम निर्णय लिए. गरीब बच्चों की पढाई, लड़कियों की कॉलेज व विश्वविद्यालय तक नि:शुल्क पढ़ाई, महिला को 35% आरक्षण, पांच एकड़ तक के किसानों को मुफ्त बिजली, सभी वर्ग के 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को दो सौ रुपया से बढ़ा कर एक हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन को लागू करना चाहा, बेरोजगार नौजवानों के लिए पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता एवं मदरसा के बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया. लेकिन उनलोगों को ये बातें नागवार गुजरी. एनडीए के सरकार बनने से ही बिहार का विकास संभव है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. सभा को पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं बिहार भाजपा भूपेंद्र यादव ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजीव जोशी ने की. मौके पर मंडल प्रखंड अध्यक्ष डा हरित कुमार, मुखिया अशोक कुमार यादव, जवाहर यादव, बिरेंद्र चौधरी, अभय कुमार मुन्ना, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. शंकरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही में पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने सिंहेश्वर विधान क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के हम के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं मध्य विद्यालय चोराहा में भी जीतन राम मांझी को सभा को संबोधित किया जाना था. सभा का समय 10 बजे से 12 बजे के बीच निर्धारित था. लेकिन मांझी के सभा में नहीं पहुंचने से लोगों एवं कार्यकर्ताओं को बैरंग सभास्थल से लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version