भाजपा ने जनता को झांसे में रखा: शरद
ग्वालपाड़ा, मधेपुरा : प्रखंड के मधुराम उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे कर लोगों को गुमराह कर रही है. पीएम लोगों को झूठे वादे कर झांसे में […]
ग्वालपाड़ा, मधेपुरा : प्रखंड के मधुराम उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया.
मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे कर लोगों को गुमराह कर रही है. पीएम लोगों को झूठे वादे कर झांसे में रखने का काम किया. पीएम ने वादा किया था बेरोजगारी दूर होगी, महंगाई कम किया जायेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वे बिहार के जनता के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर विकास की गंगा बहेगी.
भाजपा जिस उदेश्य से अपना पांव पसार रही है उसमें सफल नहीं होने देंगे. सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ ललन एवं मंच संचालन आरजेडी अध्यक्ष रंजन यादव ने किया. मौके पर नीलू सिंह, शैलेश सिंह, सदानंद दास, विजय कुमार, वर्मा नूनू झा, इन्द्रा कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.