17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदग्धि युवक बच्ची को लेकर फरार

संदिग्ध युवक बच्ची को लेकर फरार — प्रभात खास — फोटो – मधेपुरा 101कैप्शन – बच्ची के साथ अपहरण कर्ता की तस्वीर (फाइल फोटो)– मधेपुरा में एक साल से अलग-अलग जगहों पर रह रहा था संदिग्ध युवक — एक साल के दौरान पांच शादियां रचा कर चार को दिया तलाक — पड़ोसी बच्ची से मेल-जोल […]

संदिग्ध युवक बच्ची को लेकर फरार — प्रभात खास — फोटो – मधेपुरा 101कैप्शन – बच्ची के साथ अपहरण कर्ता की तस्वीर (फाइल फोटो)– मधेपुरा में एक साल से अलग-अलग जगहों पर रह रहा था संदिग्ध युवक — एक साल के दौरान पांच शादियां रचा कर चार को दिया तलाक — पड़ोसी बच्ची से मेल-जोल कर लेकर हुआ फरार — — युवक की गतिविधि में स्टूडियो संचालक की भूमिका भी संदिग्ध — यूपी से पैसे मंगवाकर मधेपुरा में करता था अय्यासी प्रतिनिधि, मधेपुरा कपड़े की तरह पत्नी बदलने वाला एक अज्ञात युवक शहर के मसजिद चौक से दस वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गया है. अज्ञात युवक एक वर्ष से मधेपुरा के कई इलाकों में रह कर अपने आप को करोड़ पति बता कर शादियां रचा रहा था. एक वर्ष के दौरान युवक ने पांच शादियां रचाई व चार को तलाक भी दे दिया. युवक मो शमीम अपने आप को उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले का निवासी बता कर मधेपुरा में रह रहा था. मो शमीम को लेकर एक बात कई आशंकाओं को जन्म देती है कि विगत एक साल से अधिक समय से मधेपुरा में रहने के दौरान युवक कोई काम या धंधा नहीं करता था. युवक के खर्च के लिए प्रत्येक माह हजारों रुपये पुरानी बाजार स्थित कोमल डिजीटल स्टूडियों के संचालक के बैंक खाते में आ रहे थे. मो शमीम की हर गतिविधि में स्टूडियो संचालक की संदिग्ध भूमिका भी सामने आ रही है. हालांकि, नाबालिग बच्ची नाजनीन खातून के अपहरण को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. लेकिन युवक के नाम और पता को लेकर अब तक पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं लग पाया है. — बहला कर ले भागा बच्ची को – अपहृत बच्ची नाजनीन खातून की मां बीबी रौशन ने सदर थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि मसजिद चौक वार्ड नंबर 11 स्थित शोएब आलम के घर में यूपी निवासी मो शमीम दो माह से किराये पर रह रहा था. इस दौरान शमीम बच्चों से जान पहचान बढ़ा लिया और एक नवंबर की संध्या उनकी बेटी नाजनीन को बहला-फुसला कर यूपी लेकर चला गया. बच्ची की मां ने बताया कि अपहरणकर्ता व नाजनीन से अब भी बात हो रही है. शमीम अपहरण की बात स्वीकार करते हुए धमकी दे रहा है. वहीं नाजनीन को अज्ञात जगह पर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. — एक साल में पांच निकाह नाजनीन के अपहरण की जांच में जब सदर पुलिस जुटी तो मो शमीम के कई राज परत दर परत खुल कर सामने आने लगे. शमीम की सच्चाई जान कर मधेपुरा पुलिस के होश भी फख्त हैं. हैरतअंगेज है कि मात्र एक साल के दौरान शमीम ने पांच शादियां रचाई. तीन शादी के ठोस सबूत तो पुलिस के हाथ लग चुके हैं. जांच के दौरान तीन पत्नियों तक पुलिस पहुंची, उनमें साहुगढ़ और शहर के लहेरी टोला निवासी दो पत्नियों को शमीम तलाक भी दे चुका है. बुधमा निवासी तीसरी पत्नी के साथ शमीम ने मात्र 20 दिन पहले ही निकाह रचाया है. निकाह के बाद से तीसरी पत्नी को मसजिद चौक स्थित शोएब आलम के ही मकान में रख रहा था. लेकिन बच्ची के अपहरण से एक दिन पूर्व 31 अक्तूबर की रात शमीम ने अपनी नई पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था. वहीं लोगों की मानें तो कुमारखंड प्रखंड के टिकुलिया और चौड़ा गांव में भी शमीम ने निकाह रचा कर तलाक दे दिया है. संदिग्ध है युवक का मधेपुरा रहना अपहरण के आरोपी युवक मो शमीम का मधेपुरा में रहना पूरी तरह संदिग्ध है और कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है. अपने आप को करोड़पति बाप का बेटा बता कर मधेपुरा में अनाप-सनाप पैसा खर्च करने वाले शमीम की हर गतिविधि संदिग्ध थी. मधेपुरा में रहने के दौरान शमीम ने कभी कोई काम नहीं किया. अपने आप को यूपी के गाजीपुर जिले के भानौर पुल महेशपुर गांव का बताने वाले शमीम का सही पता अब तक किसी व्यक्ति को मालूम नहीं है. वर्तमान मकान मालिक ने भी बिना पहचान पत्र लिये संदिग्ध युवक को अपना घर किराये पर दे दिया था. — स्टूडियो संचालक की भूमिका भी संदिग्ध मो शमीम के पूरे प्रकरण में पुरानी बाजार स्थित स्टूडियो की संचालक की भूमिका भी संदिग्ध है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली से शमीम जितने भी पैसा मंगवाता था, वह सब स्टूडियो संचालक के बैंक खाते में ही आता था. स्थानीय लोगों की मानें तो स्टूडियो संचालक व शमीम के बीच गहरी दोस्ती थी. शमीम की शादी में भी स्टूडियो संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी. — वर्जन – वार्ड नंबर 11 निवासी बीबी रौशन द्वारा नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला लिखित रूप से दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की को बरामद करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. चुनाव के कारण थोड़ी सी परेशानी हो रही है. मनीष कुमार, सदर थानाध्यक्ष, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें