14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रगृह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मधेपुरा : बिहार विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनावी महासंग्राम संपन्न होने के साथ ही जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से आये इवीएम मशीन जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में देर रात तक जमा किया गया. जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के से मतदान के बाद आये […]

मधेपुरा : बिहार विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनावी महासंग्राम संपन्न होने के साथ ही जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से आये इवीएम मशीन जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में देर रात तक जमा किया गया.

जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के से मतदान के बाद आये इवीएम को विधानसभावार वज्रगृह केंद्र पर जमा किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो सोहैल के निर्देशानुसार वज्रगृह के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया. सभी विधान सभा वार वज्रगृह के सामने ब्रेकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी.

वहीं शेड का भी निर्माण किया गया है. इस दौरान मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मी के द्वारा बाहर से आये कर्मियों सहित अन्य लोगों की जांच कर ही प्रवेश दिया जा रहा था. वज्रगृह केंद्र पर दंडाधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. बाहर के किसी भी लोगों को वज्रगृह के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी है.

पूरे कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गयी है जो हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी टीपी कॉलेज के मैदान पर मतदान प्रतिशत सहित अन्य आवश्यक कागजात मिलान कर रहे थे. इवीएम में कैद हुई किस्मतजिले के चारों विधान सभा क्षेत्र के कुल 60 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. आठ नवंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही यह तय होगा कि मतदाताओं ने किसे जीत का सेहरा पहनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें