शक्षिक संघ ने दी नीतीश को बधाई

शिक्षक संघ ने दी नीतीश को बधाई प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बिहार विधान सभा चुनाव 2015 में आपार बहुमत के साथ निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के काम काज में शिक्षक कर्मचारी और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

शिक्षक संघ ने दी नीतीश को बधाई प्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने बिहार विधान सभा चुनाव 2015 में आपार बहुमत के साथ निर्वाचित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के काम काज में शिक्षक कर्मचारी और उनके परिजनों ने आस्था जतायी है. इस चुनाव में सभी शिक्षकों ने एक जुटता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में गोलबंद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक संघ आने वाली नई सरकार से पूर्ण वेतनमान की मांग जारी रखेंगी. सरकार सहानूभुती पूर्वक शिक्षकों के जायज मांग पर विचार कर उचित वेतन मान देगी. बधाई देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव भूवन कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष जय कुमार ज्वाला, प्रखंड अध्यक्ष चंद्र शेखर चंदु, भूपेंद्र यादव, सुधीर सिंह, नंद किशोर राम, एसुर रहमान, सुनील चौरसिया आदि मुख्य रूप से शामिल है.

Next Article

Exit mobile version