समर्थकों से पुलिस की हुई झड़प

विस चुनाव : मतगणना केंद्र पर प्रतिबंधित क्षेत्र में जश्न मनाने पर रोकी पुलिस मधेपुरा : टीपी कॉलेज में रविवार को मतगणना प्रारंभ होते ही पुलिस बलों ने मोरचा संभाल लिया था. मतगणना के दौरान राउंड दर राउंड चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ उत्साहित समर्थक पुलिस से उलझते दिखे. यह सिलसिला दूसरे राउंड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:12 AM
विस चुनाव : मतगणना केंद्र पर प्रतिबंधित क्षेत्र में जश्न मनाने पर रोकी पुलिस
मधेपुरा : टीपी कॉलेज में रविवार को मतगणना प्रारंभ होते ही पुलिस बलों ने मोरचा संभाल लिया था. मतगणना के दौरान राउंड दर राउंड चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ उत्साहित समर्थक पुलिस से उलझते दिखे. यह सिलसिला दूसरे राउंड से शुरू हो गया था. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से समर्थक मतगणना केंद्र से दूर ही दिखे.
लेकिन नौवें राउंड से संभावित जीत को देख कर सभी दल के समर्थक अति उत्साहित होने लगे. इस दौरान दसवें राउंड की घोषणा होते ही प्रत्याशी के समर्थकों ने सड़क पर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. मौके पर मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ने समर्थकों को कहा कि मतगणना केंद्र के दो सौ मीटर तक जश्न नहीं मनाये. लेकिन समर्थक नहीं माने और मतगणना केंद्र के समीप ही अबीर व गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया.
इसके बाद पुलिस के जवान बल प्रयोग करते हुए समर्थकों को वहां से हटाना शुरू किया. इसके बाद समर्थक तन गये और पुलिस से भीड़ गये. लेकिन पुलिस पदाधिकारियों ने मामले को बिगाड़ने की बजाय शांत कराया. हालांकि इसके बाद भी मतदान केंद्र पर पुलिस के साथ छोटी मोटी झड़प दिन भर होते रही.
कहीं खुशी, तो कहीं गम का था माहौल . पहले राउंड के मतगणना की घोषणा होते ही जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी मनायी जाने लगी. वहीं इसके बाद जैसे ही तीसरे व चौथे राउंड के परिणाम की घोषणा हुई भाजपा खेमा में मायूसी छाने लगी. दूसरे राउंड में राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रशेखर को बढ़त मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का दौर शुरू हो गया.
इसके बाद जैसे जैसे अगले राउंड की घोषणा होते गयी राजद खेमा में खुशी मनाने का दौर चलता रहा. मतगणना प्रारंभ होते ही जहां समर्थकों की भीड़ नगन थी. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशियों के भारी बढ़त मिलने के बाद मतगणना केंद्र पर राजद समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
मतगणना हॉल से करीब एक बजे एनडीए गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता संभावित हार को देखते हुए बाहर निकलने लगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र के बाहर जीत का जशन मना रहे राजद कार्यकर्ताओं के फब्तियां का शिकार होना पड़ा. लेकिन हार के गम में भाजपा कार्यकर्ता राजद कार्यकर्ताओं से नहीं उलझे. वहीं जीत के आस मेंमतगणना अभिकर्ता एवं कार्यकर्ता अंतिम राउंड तक मतगणना केंद्र पर डटे रहे.

Next Article

Exit mobile version