सांसद पप्पू यादव अब लें राजनीति से संन्यास: प्रो चंद्रशेखर

मधेपुरा : अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक प्रो चंद्र शेखर ने कहा कि मधेपुरा के सभी जाति और धर्म के लोगों के आशीर्वाद के कारण उनकी जीत हुई है. वह विधायक नहीं जनता का सेवक बन कर मधेपुरा की सेवा करेंगे. महागंठबंधन के नेता शरद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:34 PM

मधेपुरा : अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक प्रो चंद्र शेखर ने कहा कि मधेपुरा के सभी जाति और धर्म के लोगों के आशीर्वाद के कारण उनकी जीत हुई है. वह विधायक नहीं जनता का सेवक बन कर मधेपुरा की सेवा करेंगे.

महागंठबंधन के नेता शरद यादव, लालू प्रसाद यादव , नीतीश कुमार और सोनिया गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक नेताओं के एक मंच पर आने के कारण बिहार से सांप्रदायिक ताकतें बरबाद हुई हैं. महागंठबंधन की जीत से सामाजिक न्याय को मजबूती मिली है. मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने सांसद को भाजपा एजेंट करार दिया.

विधायक ने कहा कि बिहार की जनता पप्पू यादव के रग-रग को पहचान चुकी है. इस चुनाव में इसका उदाहरण सांसद के पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होना है. सांसद ने विधान सभा चुनाव के दौरान एलान किया था कि अगर लालू यादव के पुत्र जीतते हैं,

तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब लालू यादव के दोनों पुत्र के साथ-साथ कई लोग कर विधान सभा पहुंच चुके हैं. ऐसे में सांसद को अपनी घोषणा के अनुसार संन्यास ले लेना चाहिए. अगर संन्यास नहीं भी लें, तो लालू जी के आशीर्वाद से प्राप्त सांसद पद से इस्तीफा दे कर जनता से नया जनादेश लेना चाहिए. प्रेस वार्ता के दौरान विजेंद्र यादव, तेजनारायण यादव, सदानंद यादव, डॉ राजेश रतन मुन्ना, रविशंकर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version