रंगदारों ने मचाया तांडव, वृद्ध को पीटा
रंगदारों ने मचाया तांडव, वृद्ध को पीटा — पैसे के लेन देन को लेकर पड़ोसी से चल रहा है विवाद — — पड़ोसी ने ही अपराधियों के मदद से किया रंगदारी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के रामपुर खोरा गांव में सोमवार की देर रात रंगदारों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान रंगदारों ने कमलेश्वरी […]
रंगदारों ने मचाया तांडव, वृद्ध को पीटा — पैसे के लेन देन को लेकर पड़ोसी से चल रहा है विवाद — — पड़ोसी ने ही अपराधियों के मदद से किया रंगदारी प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के रामपुर खोरा गांव में सोमवार की देर रात रंगदारों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान रंगदारों ने कमलेश्वरी यादव के घर में घुस कर हत्या करने की धमकी भी दी. हालांकि बारदात के समय वृद्ध कमलेश्वरी यादव को अपराधियों ने बांध कर मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही देर रात उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह रामपुर खोड़ा पहुंचे. घटना की जानकारी लेकर रंगादारो धड़ पकड़ मे जुट गये. वहीं मंगलवार की सुबह घटना के बाबत पीडि़त कमलेश्वरी यादव ने बताया कि गांव के ही उमेश यादव से डेढ लाख रूपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. मंगलवार की रात उमेश यादव अपने बेटा राजेश यादव सहित अन्य पांच छह अज्ञात अपराधियों के साथ मेरे घर में घुस कर हंगामा मचाने लगा. उमेश यादव और अपराधी कमलेश्वरी यादव के पुत्र विमल यादव को खोज रहे थे. विमल यादव के नहीं मिलने पर अपराधियों ने कमलेश्वरी यादव को जम कर पिटा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमलेश्वरी यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीडि़त गृह स्वामी की पत्नी ने अभियुक्तों पर घर में लूट पाट करने और भागते समय फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.