ट्रक ने मारी ठोकर, दो की मौत, सड़क जाम
मधेपुराचौसा : उदाकिशुनगंज के मुख्य मार्ग एनएच 106 में केलावारी के पास सड़क हादसे में दो युवक की मौत बुधवार की सुबह हो गयी. उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने मुरली चौक, हॉस्पिटल चौक, थाना चौक घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि दोनों मृत व्यक्ति रिश्ते में चाचा […]
मधेपुराचौसा : उदाकिशुनगंज के मुख्य मार्ग एनएच 106 में केलावारी के पास सड़क हादसे में दो युवक की मौत बुधवार की सुबह हो गयी. उक्त घटना से आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने मुरली चौक, हॉस्पिटल चौक, थाना चौक घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि दोनों मृत व्यक्ति रिश्ते में चाचा और भतीजा थे.
जानकारी के अनुसार, चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी सिकेंद्र साह का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और रामोतार साह का 19 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार घोषई से मोटर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था.
इस दौरान केलावारी के पास साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से बाइक पर पीछे बैठे सूरज की मौत घटना स्थल पर हो गयी और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के मदद से घायल विक्की को चौसा पीएचसी में भरती कराया गया.
जहां डॉक्टरों ने विक्की की गंभीर स्थिति को देख कर भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही विक्की की भी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुरली चौक, हॉस्पिटल चौक, थाना चौक घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में रखा है.
ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सीओ अजय कुमार पहुंचे. मामले को शांत किया. आश्वासन दिया कि ट्रक मालिक से मुआवजा दिलवाया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गुरुवार को सूरज एवं विक्की के शव का दाह संस्कार किया गया. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इधर सूरज एवं विक्की के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.