14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक की हत्या कर शव फेंका

बालक की हत्या कर शव फेंकाफोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – विलाप करते परिजन मंगलवार से ही गायब था किशोर मो इनसूलबुधवार को ग्रामीणों ने देखा शवशव को पोस्टमार्टम के लिए देने को तैयार नहीं थे परिजननेताअों ने समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाहत्या के कारणों का अब तक नहीं चला पतादर्ज की जायेगी […]

बालक की हत्या कर शव फेंकाफोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – विलाप करते परिजन मंगलवार से ही गायब था किशोर मो इनसूलबुधवार को ग्रामीणों ने देखा शवशव को पोस्टमार्टम के लिए देने को तैयार नहीं थे परिजननेताअों ने समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाहत्या के कारणों का अब तक नहीं चला पतादर्ज की जायेगी प्राथमिकीप्रतिनिधि,कुमारखंड, मधेपुरा श्रीनगर थाना के पुरैनी गांव में रहस्यमय ढंग से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव परिजनों ने गुरुवार को शव बरामद किया. किशोर के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये. वह मंगलवार से ही लापता था.जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड संख्या -12 निवासी मो जमील अहमद के 17 वर्षीय किशोर मो इनसूल बुधवार की अहले सुबह बकरी का चारा लाने के लिए पश्चिम मुहल्ला अपने मामा के घर गया और वहां से दबिया लेकर जिलेबी के पेड़ के पास गया. वहां अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया. दबिया से नाक और हाथ आदि पर वार किया. इसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पास के बांस बारी में फेंक दिया. मंगलवार से किशोर के गायब होने और शाम तक वापस नहीं आने पर ग्रामीणों ने रात भर उसे ढूंढ़ा. परंतु वह नहीं मिला. गुरुवार की सुबह फिर पश्चिम मुहल्ले के लोगों ने बांस वारी में शव होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. शव की सूचना पाकर गांव के ग्रामीण एवं परिजन बांस बारी पहुंचे. मौके पर से इनसूल के शव को उसके परिजनों के द्वारा घर लाया गया. ग्रामीणों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा. लेकिन ग्रामीण शव पुलिस के हवाले करने को तैयार नहीं हुए. थाना अध्यक्ष द्वारा वरीय अधिकारियों से मशविरा कर ग्रामीणों को समझााने का प्रयास किया गया. परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद राजद अध्यक्ष अरुण कुमार, मुखिया बिनोद मंडल व पैक्स अध्यक्ष रतन सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. इस संबध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच कर कारणों का पता लगाया जा रहा है. बच्चे के पिता शव के साथ मधेपुरा गये हैं. आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें