profilePicture

आज सजा है मां का दरबार …

आज सजा है मां का दरबार … फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – नौहड़ में चार दिवसीय काली मेला का समापन प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नौहड़ में श्यामा नाट्य कला परिषद की ओर से युवक संघ नौहड़ के द्वारा चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:44 PM

आज सजा है मां का दरबार … फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – नौहड़ में चार दिवसीय काली मेला का समापन प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नौहड़ में श्यामा नाट्य कला परिषद की ओर से युवक संघ नौहड़ के द्वारा चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं शनिवार को माता के विसर्जन से पूर्व प्रचलित कथा के अनुसार माता के मंदिर में 108 कुमारी कन्या को खीर भोजन कराया गया. बांकी बचे प्रसाद को गांव के प्रत्येक घर में भेजा गया. खीर भोजन के बाद वैदिक रीति रिवाज से संध्या वंदना एवं आरती के उपरांत माता के विसर्जन किया गया. शुक्रवार की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मां के भक्ति गीत से किया गया. कार्यक्रम में गायक अमरेंद्र मिश्र ने ‘ मां के दरबार में रोता – रोता आया है हस्ता हस्ता जायेगा…… वहीं पंचगछिया से आये कलाकार सोहन झा बिगड़ी मेरी बनादे…. कोलकाता की कंचन गायिका ने ‘ मेरे घर शेरो वाली मां तू आ गयी……., हो आज सजा है मां का दरबार, आजा नचले-नचले मेरे यार तू नचले गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं मां के जायकरा से पूरा माहौल गूंज उठा. भागलपुर से आरती सिंह, प्रिया, कल्पना ने भी अपने मधुर संगीत से लोगों विभोर कर दिया. इस दौरान कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा रही. कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार झा, सचिव पंकज ठाकुर, वरिष्ठ सहयोगी प्राण मोहन झा, निर्देशक डा महानंद झा, हरिबल्लभ ठाकुर, अमरकांत झा, उदय शंकर झा, मनोज शंकर ठाकुर, अशोक ठाकुर, मोती झा, गजेंद्र झा ,नुनू झा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version