जिला पदाधिकारी से बिजली की मांग
जिला पदाधिकारी से बिजली की मांग प्रतिनिधि,शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के आज भी आधी आबादी बिजली नहीं रहने के कारण लालटेल युग में रहने को बेबस है. मालूम हो कि ग्राम पंचायत बेहरारी के कुछ वार्डों में बिजली मुहैया कराया गया है. लेकिन अधिकांश वार्डों में बिजली सेवा उपलब्ध नहीं करया गया है. जबकि कई माह […]
जिला पदाधिकारी से बिजली की मांग प्रतिनिधि,शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के आज भी आधी आबादी बिजली नहीं रहने के कारण लालटेल युग में रहने को बेबस है. मालूम हो कि ग्राम पंचायत बेहरारी के कुछ वार्डों में बिजली मुहैया कराया गया है. लेकिन अधिकांश वार्डों में बिजली सेवा उपलब्ध नहीं करया गया है. जबकि कई माह पूर्व बिजली का खंभा लगाने का काम शुरू किया गया था. लेकिन उस पर भी अब ग्रहण लगते दिखाई दे रहा है. जबकि विधान सभा चुनाव से पूर्व हरेक गांव में बिजली पहुंचाने का कवायद शुरू किया गया था. लेकिन वह भी चुनाव खत्म होने के बाद ठंडे वस्ते में पर जाने के कारण लोंगों में मायूसी छा गयी है. लोंगों में फिर यह चर्चा होने लगी है कि लगाये गये यह बिजली का खंभा लोगोंं के लिए कही शोभा कि वस्तु न बन जाय. लोगों ने जिला पदाधिकारी से लगाये गये खंभे पर तार वायरिंग कर बिजली मुहैया कराने की मांग किया है.