बाजार में नाले के गंदे पानी से परेशानी

आलमनगर : आलमनगर बाजार स्थित मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से स्थानीय दुकानदार सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. महा पर्व छठ को लेकर जहां एक तरफ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं मुख्यालय बाजार के मुख्य सड़क पर नाले का गंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:43 PM

आलमनगर : आलमनगर बाजार स्थित मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से स्थानीय दुकानदार सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. महा पर्व छठ को लेकर जहां एक तरफ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं मुख्यालय बाजार के मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

प्रखंड के पोस्ट ऑफिस चौक पर नाले के पानी सड़क पर लगभग एक फीट गंदे एवं बदबू दार पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका है. पूजा में श्रद्धालुओं को हुई परेशानी प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों से चल रहे काली पूजा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सड़क पर जमे नाले के गंदे पानी की ओर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. वही आस्था का पर्व छठ होने के बाबजूद जल निकासी की समस्या दुर नहीं होने के कारण आम लोगों में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों पर असंतोष व्याप्त है. महामारी का रूप ले सकती गंदे पानी ग्रामीण फोटन सिंह, ललन कुमार, रंजन सिंह, शिवम कुमार, पप्पू श्रीवास्तव का कहना है कि अगर जल जमाव की समस्या से प्रखंड वासियों निजात नहीं दिलाया जायेगा तो यह जल जमाव महामारी का रूप भी ले सकता है.

गंदे पानी के जमाव के कारण दुकानदारों को दुकान चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुकान के आगे गंदे पानी रहने के कारण ग्राहक भी दुकान पर आने से कतराने लगें है. जिससे कई दुकानदार तो अपना दुकान भी बंद करने पर विवश है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव का समय था तो नाले की सफाई की गयी.

लेकिन फिर स्थिति जश की तश बनी हुई है. नाले के पानी को लेकर स्थानीय लोगों प्रशासन से अविलंब आस्था का पर्व छठ को देखते हुए इससे निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version