एनसीसी कैडेटों ने किया छठ घाट की सफाई

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पार्वती विज्ञान कॉलेज की एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने सुबेदार देव करण सिंह के नेतृत्व में छठ घाटों की साफ-सफाई की. छठ पूजा के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने बेलहा घाट तक जाने वाली सड़क की सफाई की. इस अवसर पर एनसीसी के छात्रों के साथ साथ छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पार्वती विज्ञान कॉलेज की एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने सुबेदार देव करण सिंह के नेतृत्व में छठ घाटों की साफ-सफाई की. छठ पूजा के अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने बेलहा घाट तक जाने वाली सड़क की सफाई की. इस अवसर पर एनसीसी के छात्रों के साथ साथ छात्राओं ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

मौके पर पीएस कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डा अजय कुमार ने बताया कि कॉलेज के एनसीसी कैडेट हर वर्ष बेलहा घाट की साफ सफाई कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते है. इस दौरान छात्र-छात्राएं शहर में स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हे. इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अभय कुमार के अलावा लूसी, स्वेता, रोशन, सौरभ, राजेश, चित रंजन, रणधीर, जय कुमार, संतोष सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी. सफाई अभियान का नेतृत्व छात्र कार्तिक कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version