दिन दहारे बोलोरो रोक कर लूट

दिन दहारे बोलोरो रोक कर लूट मधेपुरा. जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव स्थित सुखासनी नहर के समीप रविवार की दोपहर अपराधियों ने बोलोरो सवार को रोक कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. दिन दहारे हुए इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लूट पाट के शिकार बने सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:15 PM

दिन दहारे बोलोरो रोक कर लूट मधेपुरा. जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खाड़ा गांव स्थित सुखासनी नहर के समीप रविवार की दोपहर अपराधियों ने बोलोरो सवार को रोक कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. दिन दहारे हुए इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लूट पाट के शिकार बने सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के टेहरा गांव निवासी विशाल कुमार राकेश कुमार आदि ने बताया कि वह भागलपुर से लौट रहे थे. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रूकने का इसारा किया और गाड़ी रोकने पर पिस्तौल का भय दिखा कर चार मोबाइल सेट नगद रूपये सहित सोने का चैन अंगुठी और एटीएम कार्ड छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. ज्ञात हो कि घटना स्थल सहरसा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में आता है और इस जगह पर अक्सर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. लूट के शिकार बने पीडि़त पुलिस भागलपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पद स्थापित हवलदार के रिश्तेदार बताये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version