व्रतियों ने किया खरना, पहला अर्घ्य आज

मधेपुरा : जिले में नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना की पूजा की गयी. सोमवार को छठ व्रती पूरे दिन उपवास रख कर पूरी आस्था व निष्ठा के साथ शाम में खरना व्रत की व प्रसाद का वितरण किया. खरना व्रत का विशेष महत्व है. खरना व्रत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:30 PM

मधेपुरा : जिले में नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना की पूजा की गयी. सोमवार को छठ व्रती पूरे दिन उपवास रख कर पूरी आस्था व निष्ठा के साथ शाम में खरना व्रत की व प्रसाद का वितरण किया. खरना व्रत का विशेष महत्व है. खरना व्रत के साथ ही शाम में व्रती खीर व पूरी का प्रसाद ग्रहण किया.

अब अगले 36 घंटे तक व्रती निर्जल उपवास रखेंगी. मंगलवार की संध्या घाटों पर पहुंच कर व्रती अस्ताचल सूर्य को नमन व बुधवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ व्रत का समापन होगा. सुबह से ही व्रतियों द्वारा मिट्टी के चुल्हे को पानी से धो व साफ कर शुद्ध व सात्विक माहौल में खीर और पूरी बनाया गया. इस खरना व्रत के साथ ही व्रतियों द्वारा महापर्व छठ का उपवास शुरू हो गया. जिले सहित प्रखंडों में छठ मइया का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.

सोमवार को पर्व की खरीदारी के लिए सदर मुख्यालय स्थित बाजारों में काफी भीड़ रही. लोगों द्वारा जम कर पूजन सामग्री व फल की खरीदारी की गयी. इस पर्व में विभिन्न प्रकार के फल चढ़ाये जाते है. प्रतिनिधि, गम्हरिया के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को महापर्व छठ का खरना को लेकर बाजार में काफी भीड़ रही. छठ व्रती महिला बाजार में खरीद की.

व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ का महापर्व खरना से ही शुरू हो जाता है और यह तीन दिनों तक चलता है. सभी छठ व्रती आम के लकड़ी और मिट्टी की चूल्हा पर भगवान भाष्कर के लिए सुबह से ही प्रसाद बनाने में जुटी रही. शाम में खरना व्रत कर प्रसाद का वितरण किया. वहीं बाजार में मिठाई दुकानों पर दूध की विशेष मांग रही. हालांकि अन्य वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष दूध की भारी डिमांड होने के बावजूद किल्लत नहीं देखी गयी. जीतापुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. रविवार को नहाय खाय के बाद सोमवार को खरना किया गया. जिसमें व्रती खीर एवं पूरी कच्चे चुल्हे पर प्रसाद बनाते है और उसकी पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण करते है और उसी समय समय उपवास कर बुधवार को सूर्योदय का अर्घ्य देने के बाद व्रती अपना व्रत तोड़ेगे. भतखोरा बातार स्थित खरना करते रूबी सिंह, उर्मिला देवी सहित खरना कर रहे है. आलमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ धूम धाम से मनाया जा रहा है.

चार दिवसीय पर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना किया. —- प्रभात अपील —–वाहनों का पार्किंग, पार्किंग स्थल पर ही करें-छठ घाट पर सावधानीपूर्वक श्रद्धालु पहुंचे-छठ घाट पर प्रवेश व निकास द्वार का प्रयोग श्रद्धालु करें-श्रद्धालु एक ही द्वार से आगमन व प्रस्थान न करें, इससे भगदड़ मच सकती है. -छठ घाटों पर छोटे बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें –

घाट के किनारे से अधिक दूर तक पानी की गहराई में जाने प्रयास न करें -कम पानी में ही अर्घ्य देने का प्रयास करें -नदी में बनाये गये डेंजर लाइन को पार न करें -छठ घाट पर आतिशबाजी न करें ओर यत्र तत्र अगरबत्ती व दीप न जलायें.- छठ घाट पर किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तुरंत इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष के नंबर पर दे-

आपात स्थिति में जरूरी फोन नंबर का करें इस्तेमाल -डीएम – 9473191353एसपी- 9431822997एएसपी – 9431800034एसडीएम सदर- 9473191355एस डी पी ओ उदाकिशुनगंज- 9431800033फायर ब्रिगेड मधेपुरा – 06476 – 223234, 06476-223134सदर अस्पताल मधेपुरा – 222030सिविल सर्जन – 9470003419एम्बुलेंस मधेपुरा-102, 108प्रभात खबर- 06476-222216,9631818888, 9471410718,8051438911

Next Article

Exit mobile version