ट्रक-बाइक की टक्कर में युवक की मौत
ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अरार ओपी अंतर्गत रेशना पुल के समीप ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार अररिया जिला के सिमराहा थाना पोठिया निवासी जंगबाहदुर का पुत्र राणा कुमार मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में अपनी बहन के पास से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आर रही ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी.
इससे राणा बुरी तरह जख्मी हो गया. तुरंत जख्मी युवक को उपचार मधेपुरा के किसी निजी क्लिनिक में करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं मौके पर से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अरार ओपी पुलिस, ग्वालपाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची कर ट्रक व बाइक को अपने हिरासत में ले लिया.
ट्रक का नंबर बीआर जे 9965 है. वहीं राणा के बहनोई मुरारी कुमार के फर्द बयान पर ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.