profilePicture

परंपरागत तरीके से मना छठ पर्व

परंपरागत तरीके से मना छठ पर्व प्रतिनिधि. आलमनगरप्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा संपन्न हो गया. इस अवसर पर नगर वासियों द्वारा छठ घाट तक जाने वाले पथ पानी छींट कर साफ किया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी विकास सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद,थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

परंपरागत तरीके से मना छठ पर्व प्रतिनिधि. आलमनगरप्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा संपन्न हो गया. इस अवसर पर नगर वासियों द्वारा छठ घाट तक जाने वाले पथ पानी छींट कर साफ किया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी विकास सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद,थाना अध्यक्ष राजेश रंजन के द्वारा घाटों पर पुलिस बल के साथ गश्ती लगाते रहें. वहीं भारी संख्या में घाटों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था. शंकरपुर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में चार रोज पूर्व से चलने वाला महापर्व छठ धूमधाम के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर छठ व्रतियों के परिवार सहित अन्य लोगों में भी काफी खुशी देखी गयी. वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो घाट जिरबा और जोगिया चायी मे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बेरिकेटिंग की व्यवस्था किया गया था. वहीं गौरर्राहा, कबियाही, बगबियानी, चौरहा, शंकरपुर, मधैली सहित अन्य घाटों पर ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से व्यवस्था किया गया था. संध्या और सुबह के अर्घ्य के दौरान अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफिम, थानाध्यक्ष सुबोध यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा एसएन घन अपने – अपने टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गये. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार हिंदुओं का महा पर्व छठ परंपरागत तरीके से हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. सपूर्ण कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदी, नाले, नहर, एवं पोखर के किनारे घाट बनाकर छठ पर्व मनाया गया. छठ व्रत करने वाली महिला मंगलवार की संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं बुधवार को अहले सुबह उदय मान सूर्य को अर्ध्य दिया. सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व संपन्न बिहारीगंज . बिहारीगंज के प्रखंड अंतर्गत छठ पूजा शांति पूर्ण संपन्न हुआ. बिहारीगंज में राम बाग पोखर, रेलव स्टेशन, बभनगांवा, पड़ररिया पंचायत के बेलाही, मधकरचक, गमैल, लक्ष्मीपुर लाल चंद, राम गंज, शेखपुरा पंचायत ामें छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य का अर्घ्य देकर पूजा का समापन किया गया. घाटों पर छठ मइया को किया नमनग्वालपाड़ा . उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही ग्वालपाड़ा प्रखंड चार दिनों से चलने वाले लोक आस्था का महा पर्व छठ का समापन हो गया. प्रखंड शाहपुर के चानो पोखर, सरोनी के काली स्थान पोखर, नोहर के लक्ष्मीनारायण स्थान पोखर एवं अरार घाट के कोसी नदी के किनारे हजारों लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी प्रखंड क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी देखी गई. सूर्य देव को दिया अर्घ्य जीतापुर . मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा बाजार स्थित छोटे-छोटे पोखर में छठव्रतियों द्वारा तीन दिवसीय छठ पूजा संपन्न हो गया. जिसमें बूढ़े, बच्चे, बच्चियां आदि सब अपने-अपने घर आकर अपने माता पिता का सहयोग किया और बुधवार की अहले सुबह भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया.

Next Article

Exit mobile version