बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे, उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुराबाल गोपाल विकास मंच आलमनगर पुवारी टोला के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनडीए नेता चंदन सिंह, जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव,आलमनगर पूर्वी के सरपंच आशुतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे, उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुराबाल गोपाल विकास मंच आलमनगर पुवारी टोला के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनडीए नेता चंदन सिंह, जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव,आलमनगर पूर्वी के सरपंच आशुतोष मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राधिका मिश्र के स्वागत गान से हुआ. वही तबला पर गोविंद बिहारी मिश्र द्वारा बजाये गये सोलोवादन को सभी ने सराहा. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा की इस तरह के आयोजन से बालक-बालिकाओं के अंदर प्रतिभा,शक्ति व प्रेरणा को जागृत करती है. मौके पर नेता चंदन सिंह ने कहा कि आलमनगर की धरती पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है और न ही विद्वानों की कमी है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की सुरक्षा का कमान संभालने वाले डीजीपी पीके ठाकुर इसी आलमनगर के पुवारी टोला से आते है. वहीं जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा की निखार होती है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हमारे घर की बेटी राधिका मिश्र ने प्रथम स्थान पाकर आलमनगर का नाम रौशन किया . इस दौरान बालक -बालिकाओं द्वारा दिये गये प्रस्तुति ने दर्शकों व अविभावकों का मनमोह लिया. कार्यक्रम में गोविंद बिहारी मिश्र, अनीशा कुमारी, छाया कुमारी, नीकिता कुमारी, मितु कमारी, दीप्ति कुमारी,आस्था कुमारी,साक्षी कुमारी,अंतरा कुमारी,आदित्य कुमार,निशांत कुमार,योगेश कुमार ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीतांजली संगीत महाविद्यालय आलमनगर के शिक्षक अच्यूत मिश्र, मंच संचालन विष्णुकांत मिश्र ने किया. कार्यक्रम को सफल बनान में चंद्रशेखर ठाकुर,वशिष्ठ नारायण झा, गुणानंद महाराज’संगीतज्ञ’, चतूर्भज दास चमन, अनमोल मिश्र,आनंद मिश्र श्रुति सागर,अजय कुमार, कुमार आचार्य, संतोष मिश्र,विनय झा,गोरव मिश्र,अर्चना मिश्र,आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version