19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार के साथ मारपीट, विरोध में सड़क जाम, आरोपित गिरफ्तार

दुकानदार के साथ मारपीट, विरोध में सड़क जाम, आरोपित गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 6.7.8कैप्शन – सड़क जाम करते आक्रोशित व्यापारी, व्यवसायियों से वार्ता करते स्थानीय प्रशासन, घटना की जानकारी लेते डीएसपी प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुरा. आलमनगर मुख्य बाजार में बुधवार की शाम किराना व्यवसायी के साथ हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना के विरोध […]

दुकानदार के साथ मारपीट, विरोध में सड़क जाम, आरोपित गिरफ्तार फोटो – मधेपुरा 6.7.8कैप्शन – सड़क जाम करते आक्रोशित व्यापारी, व्यवसायियों से वार्ता करते स्थानीय प्रशासन, घटना की जानकारी लेते डीएसपी प्रतिनिधि, आलमनगर,मधेपुरा. आलमनगर मुख्य बाजार में बुधवार की शाम किराना व्यवसायी के साथ हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना के विरोध में व्यवसायी गोलबंद होकर बाजार बंद कर घंटों सड़क जाम कर दिया. वहीं आरोपित को बेकसूर बताते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने भी रोड जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने आरोपित टिंकु सिंह को गिरफतार कर लिया है. इसके बाद बाजार की हालात सामान्य हो पायी. बताया जाता है कि एक किराना व्यवसायी के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट, गाली – गलौज व रंगदारी मांगने को लेकर बाजार में दो जगहों पर सड़क को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थिति को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी – अपनी दुकानें बंद कर ली. बाद में प्रशासनिक पहल एवं प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जाम खत्म किया गया. – मारपीट कर किराना दुकानदार से मांगी रंगदारी जानकारी के अनुसार आजाद चौंक पर जाम किराना दुकानदार बिनोद भगत के नेतृत्व में जाम कर रहे व्यवसायियों का कहना था कि टिंकु सिंह एवं कुनाल सिंह सहित अन्य लोगों ने किराना दुकानदार बिनोद भगत के दुकान पर पहुंच कर गाली-गलौज की एवं मारपीट करते हुए छीना झपटी कर रंगदारी भी मांगी. इस दौरान दुकानदार ने बताया कि दो चार लोगों के दुश्मनी के कारण मुझे फंसाया जा रहा है. किराना दुकानदार सहित अन्य लोग टिंकू सिंह की गिरफ्तारी के मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. – बेवजह फंसाने की कहीं गयी बात वहीं व्यवसायियों के जाम की सूचना मिलते ही टिंकू सिंह सहित अन्य लोगों ने पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि बेवजह किराना दुकानदार के द्वारा हमें फंसाया जा रहा है. उक्त बात को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा मुख्यालय बाजार को घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश की. आजाद चौक पर सड़क जाम को हटाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. – जाम से राहगीरों को हुई परेशानी जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी.जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एंबुलेंस भी घंटों फंसा रहा. आजाद चौंक पर जाम कर रहे लोगों को आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन कार्रवाई का आश्वासन देते रहे. परंतु जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन की एक भी नहीं सुनी. – व्यवसायियों ने करवाया बाजार बंद — आजाद चौक पर जाम कर रहे लोगों द्वारा बाजार बंद करवाते हुए थाना चौक पहुंच गया. जिससे लोगों में खास कर दुकानदारों में दहश्त व्याप्त हो गया. मामला बिगड़ते देख उदाकिशुनगंज डीएसपी रहमत अली सहित अन्य थाने की पुलिस आलमनगर बाजार पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर एवं कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम को समाप्त कराया. – आरोपित टिंकू सिंह को पुलिस ने किया गिरफतार मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे डीएसपी रहमत अली ने आजाद चौक पर जाम कर रहे लोगों को आवेदन देने को कहा और कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बिनोद भगत के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं टिंकु सिंह को जाम स्थल पर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. टिंकू सिंह के गिरफ्तार होते ही जाम खत्म कर दिया गया. — किसी भी घटना के बाद सड़क जाम — सड़क जाम से आलमनगर बाजार सहित अन्य लोगों को भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ा. मौके पर लोगों का कहना था कि बाजार में हल्की भी झंझट होने पर सड़क जाम होती है. वहीं बाजार के कुछ लोग सहित असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क जाम कर लोगों को परेशान करते है. इसके लिए लोगों ने प्रशासन से मांग किया है आपसी लड़ाई झगड़े में बात-बात पर सड़क जाम कर लोगों को मुसीबत में डालने से निजात दिलाया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें