आलमनगर : बुधवार को घंटों सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर आवश्यक सेवा को बाधित करने व आम लोगों को भारी परेशानीयों सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन द्वारा दस नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बुधवार को मुख्य बाजार में मारपीट एवं रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ घंटो सड़क जाम कर दिया. जिससे आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ हीं एंबुलेंस घंटों जाम में फंसा रहा. उनके द्वारा जाम का नेतृत्व कर रहे पप्पू कुमार भगत, अनिल भगत, विनोद भगत को हमलोगों ने खुब समझाया.
परंतु वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए एवं लोगों को उतेजीत कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. हमलोगों ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का भी हवाला दिया कि आमलोगों को परेशानी नहीं हो परंतु ये लोग नहीं माने. घंटो पुलिस गाड़ी भी जाम स्थल पर फंसी रही.
इसलिए फोटोग्राफी कराकर जाम में शामिल पप्पू कुमार भगत, अनिल कुमार भगत, विनोद कुमार भगत,सुनील कुमार भगत उर्फ गब्बर,मुरलीधर दास,अवधेश दास,अमित जायसवाल,सुभाष पटेल,सुमीरथ मंडल,इंदल मंडल,छोटु मंडल सभी आलमनगर निवासी सहित अज्ञात सौ लोगों पर सड़क जाम कर आमलोगों को परेशान करने सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.