19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री नहीं बनाये जाने से कार्यकर्ता व जनता उदास

मंत्री नहीं बनाये जाने से कार्यकर्ता व जनता उदास उदाकिशनुगंज. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री मंडल में शामिल नहीं किये जाने से महागठबंधन के कार्यकर्ता ही नहीं वरण जनता भी मायूस हो गये है. कार्यकर्ताओं की हालत तो ऐसी हो गयी है कि घर से बाहर निकलना भी उचित […]

मंत्री नहीं बनाये जाने से कार्यकर्ता व जनता उदास उदाकिशनुगंज. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री मंडल में शामिल नहीं किये जाने से महागठबंधन के कार्यकर्ता ही नहीं वरण जनता भी मायूस हो गये है. कार्यकर्ताओं की हालत तो ऐसी हो गयी है कि घर से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझ रहे है. नरेंद्र नारायण यादव 1995 ई से लगातार विधायक है और दस वर्षों से मंत्री भी थे. शरद यादव के खासम खास नरेंद्र नारायण यादव को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी. हालांकि शुक्रवार को शरद यादव के पुत्र सांतनु बुंदेला विधायक के आवास पर आ कर उन्हें सांत्वना दे गये. अनुमंडल में दो विधान सभा क्षेत्र है और दोनों पर जदयू का कब्जा है. सबसे पहले आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विद्याकर कवि को 1972 ई में मंत्री मंडल में शामिल कर शिक्षा विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गयी थी. हालांकि बाद में उन्हें पथ निर्माण मंत्री भी बनाया गया था. फिर बाद के दिनों में लालू प्रसाद के मंत्री मंडल में इसी क्षेत्र के जनता दल विधायक विरेंद्र कुमार सिंह को 1990 के बाद मंत्री मंडल में शामिल किया गया था. जिन्हें लघु उद्योग व हस्तकरघा विभाग की जिम्मेदारी दी गयी थी. जबकि राबड़ी देवी मंडल में किशुनगंज के विधायक डा रविंद्र चरण यादव को क्रमश: उर्जा और लघु उद्योग मंत्री बनाया था. फिर आलमनगर का भाग्य जगा और 2005 ई में नीतीश कुमार मंत्री मंडल में नरेंद्र नारायण यादव को मंत्री मंडल में शामिल किया. जो इस शपथ ग्रहण से पूर्व तक बने रहे थे. लेकिन अनुमंडल का स्वभाग्य तब और जगा जब बिहारीगंज के विधायक डा रेणु कुमारी कुशवाहा को भी नीतीश कुमार ने मंत्री मंडल में शामिल किया था. यानी दो – दो मंत्री प्राप्त करने का सौभाग्य इस अनुमंडल को एक साथ मिला था. लेकिन इस बार तो पासा साफ पलट गया और मंत्री विहीन अनुमंडल हो कर रह गया. ऐसा में कार्यकर्ता व जनता के बीच उदासी छा जाना स्वाभाविक ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें