दो बूंद दवा पिला कर पोलियो का शुभारंभ

दो बूंद दवा पिला कर पोलियो का शुभारंभ फोटो – मधेपुरा 12 कैप्शन – पोलियो की खुराक पिलाते बीडीओ व डॉक्टर प्रतिनिधि, पुरैनी रविवार को पल्स पेालियो अभियान की शुरूआत पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत से बीडीओ रीना कुमारी के द्वारा दो बुंद दवा पिला कर चक्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बीडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:39 PM

दो बूंद दवा पिला कर पोलियो का शुभारंभ फोटो – मधेपुरा 12 कैप्शन – पोलियो की खुराक पिलाते बीडीओ व डॉक्टर प्रतिनिधि, पुरैनी रविवार को पल्स पेालियो अभियान की शुरूआत पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत से बीडीओ रीना कुमारी के द्वारा दो बुंद दवा पिला कर चक्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बीडीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में एक भी बच्चा छूटे नहीं. मौके पर डा अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रखंड के सभी व्यक्ति को अपने-अपने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह खुराक पिला कर अपने बच्चें को पोलियो जैसे खतरनाक बिमारी से मुक्त कराये. यह खतरनाक बिमारी बच्चों को संपूर्ण जीवन को नरक बना देता है, इससे हमेशा अपने बच्चो की बचाव करनी चाहिए. मौके पर बीएचएम प्रमोद कुमार, बीएमसी साकेत गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version