मधेपुरा : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में दिये गये निर्देश के अनुपालन के लिए मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किया है. वहीं एसपी ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा कि लापरवाही व कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर अविलंब कठोर कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने वारंट, कुर्की जब्ती आदि के निष्पादन के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. वहीं एसपी ने किसी भी घटना के बाद संबंधित थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को बिना विलंब के साथ घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश भी दिया है.
अपराधियों पर लगाम कसने की रणनीति के तहत एसपी ने जमानत पर मुक्त अपराधियों के क्रिया कलाप पर गुप्त रूप से नजर रखने का आदेश दिया है. वहीं संदिग्ध चरित्र के व्यक्तियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. भूमि विवाद के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए एसपी ने थाना स्तर पर परामर्श सभा आयोजित कर अंचलाधिकारी के मदद से भूमि विवाद को सुलझाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है.
थाना स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एसपी ने कई निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया है. वहीं सांप्रदायिक मामले में थानाध्यक्षों को अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए ससमय घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
अनुसंधान कर्ता एवं पर्यवेक्षण कर्ताओं को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि घटना स्थल पर भौतिक रूप से उपस्थित होकर पर्यवेक्षण टिपण्णी ही निर्गत किये जाय. कार्यालय या थाना पर बैठ कर पर्यवेक्षण करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के उदेश्य से एसपी ने अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है.