ज्वेलर्स दुकान में हजारों की चोरी
घैलाढ़ : थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. रविवार की देर रात्रि मुख्यालय बाजार स्थित जयराम ज्वेलर्स की दुकान में चारों के द्वारा लगभग पचास हजार मूल्य की जेवरातों व गल्ले में रखे 25 सौ रूपये व एक मोबाइल सहित अन्य समानों की चोरी […]
घैलाढ़ : थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. रविवार की देर रात्रि मुख्यालय बाजार स्थित जयराम ज्वेलर्स की दुकान में चारों के द्वारा लगभग पचास हजार मूल्य की जेवरातों व गल्ले में रखे 25 सौ रूपये व एक मोबाइल सहित अन्य समानों की चोरी कर ली.
इस बाबत दुकान के मालिक जयराम कुमार ने थाना को दिये आवेदन में दुकान के सामने स्थित चंदन ज्वलर्स के मालिक पर चोरी की साजिश का शंका जाहिर किया है. थानाध्यक्ष एकरार अहमद खां ने बताया है कि घटना की प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा.