टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामपुर की टीम विजयी
मुरलीगंज : मुरलीगंज के गंगापुर पंचायत हनुमानपट्टी में युवा स्टार क्लब के द्वारा आयोजित चार दिवसीय टी-20 टुनामेंट को फाइनल रामपुर बनाम हनुमानपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम ने 19़ 4 ऑवर 10 विकेट गवाकर 125 रन का लक्ष्य हनुमानपट्टी को दिया. हनुमानपट्टी के खिलाड़ी ने लड़खराती […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज के गंगापुर पंचायत हनुमानपट्टी में युवा स्टार क्लब के द्वारा आयोजित चार दिवसीय टी-20 टुनामेंट को फाइनल रामपुर बनाम हनुमानपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रामपुर की टीम ने 19़ 4 ऑवर 10 विकेट गवाकर 125 रन का लक्ष्य हनुमानपट्टी को दिया.
हनुमानपट्टी के खिलाड़ी ने लड़खराती पारी खेलते हुए 18़3 ऑवर मे 74 रन पर सिमट गया. रामपुर टीम ने अपने खिलाडि़यो के बेहतरीन क्षेत्र रक्षण के बदौलत 49 रन से हनुमानपट्टी को हराकर कप अपने नाम कर लिया. इस दौरान विजेता टीम को जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ ने कप प्रदान किया.
उपविजेता को शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने कप प्रदान किया. मौके पर बौआ ने कहा खेल का मैदान अनुशासन की पाठशाला है. जहां प्रखंड स्तरीय खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अनुशासन मे रहकर खेल का प्रदर्शन करते है. वही विश्वजीत कुमार ने कहा कि क्रिकेट का मैदान आपसी एकता का प्रतीक होता है.
मेन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार अक्षय कुमार दिया गया. मौके पर युवा स्टार क्लब अध्यक्ष चैतन्य कुमार, पप्पू कुमार, प्रशांत कुमार, जामुन शर्मा, सत्य नारायण मंडल, गोपाल मंडल, रामदेव मंडल, भूषण यादव, जनार्दन शर्मा, संजय शर्मा, चंदन, सौरभ, राहुल, छोटु आदि मौजूद थे.