आधे अधूरे नर्मिाण कार्य से लोगों में आक्रोश
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निर्माणाधीन सड़कें हैं जिसका निर्माण समय अवधि समाप्त होने के बाद भी संवेदक के लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं पुरा हो सका है. मालूम हो कि लालपुर से शंकरपुर आने वाली मुख्य मार्ग सड़क पर आरसीएम कंसट्रक्शन के द्वारा कार्य शुरू किया गया था. जिसमें रोड […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निर्माणाधीन सड़कें हैं जिसका निर्माण समय अवधि समाप्त होने के बाद भी संवेदक के लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं पुरा हो सका है. मालूम हो कि लालपुर से शंकरपुर आने वाली मुख्य मार्ग सड़क पर आरसीएम कंसट्रक्शन के द्वारा कार्य शुरू किया गया था.
जिसमें रोड पर सिर्फ बड़े गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है. जिस कारण रोड पर गिट्टी छत विछत रहने के कारण खास कर के दो पहिया वाहन चालकों और साइकिल सवारों को इस रास्ते से आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आये दिन इस रास्ते से चलने के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त भी होते रहते है. यही हाल कमरगमा से मौरा कवियाही तक आने वाले सड़क में भी आरसीएम कंस्ट्रक्शन के द्वारा ही सड़क निर्माण कार्य करवाया गया.
वहां भी रोड पर गिट्टि बिछा कर काम को कई माह पूर्व से बंद किये हुए हैं. जिस कारण वहां के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय दीपक कुमार, पप्पू कुमार यादव, बिनोद कुमार सहित कई लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने हेतू कई बार जिले के आला अधिकारी एवं इस क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों से अनुरोध किया गया.
लेकिन इसके बावजूद भी सड़क निर्माण कार्य पुन: शुरू नहीं करवाया जा सका. वहीं मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्वी के निकट से तेलियारही जाने वाली मुख्य सड़क में हैडसम इंडिया कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य किया जा रहा था.
यह कार्य भी समय अवधि समाप्त होने के बाद भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों में जिला प्रशासन एवं संबेदक के प्रति आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि प्रखंड क्षेत्र में आधा अधूरा पड़े निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करवाया जाय. जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके.