बाइक सवार से एक लाख की लूट

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित मोहली मानपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही मधेपुरा एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गम्हरिया, सिंहेश्वर सहित कई अन्य थाना की पुलिस सघन छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:37 PM

गम्हरिया (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित मोहली मानपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. हालांकि, वारदात की सूचना मिलते ही मधेपुरा एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गम्हरिया, सिंहेश्वर सहित कई अन्य थाना की पुलिस सघन छापेमारी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस संदिग्ध जगहों पर छापेमारी में जुटी हुई है.

बभनी पंचायत के दाहा गांव निवासी अशोक चौधरी ने बताया कि वह शुक्रवार को दिन के एक बजे बभनी स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर बभनी स्थित राजू झा की चिमनी पर जा रहे थे. इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से बभनी से ही मेरी मोटरसाइकिल का पीछा कर रहा था. पीछा करते हुए मोहली मानपुर की तरफ आने पर उन्होंने ओवरटेक मुझे रोक लिया.

अपराधियों ने बाइक सहित मुझे खेत में गिरा दिया व हथियार का भय दिखा कर एक लाख रुपये लूट ली. साथ ही मोबाइल भी छीन लिया. इस दौरान खेत में काम कर रहे मजदूर जब इस ओर दौड़े तो उन्होंने हथियार का भय दिखा कर उन्हें वहीं रोक दिया व फरार हो गये. मोटरसाइकिल की डिक्की में रखें 50 हजार रुपये बच गया. घटना को सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की व तत्काल घटना की सूचना एसपी को दी.

एसपी के निर्देश पर तत्काल सिंहेश्वर थाना पुलिस गम्हरिया-सिंहेश्वर पथ सहित पिपरा सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 पर सघन जांच में जुट गयी. — वर्जन — एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. अपराधी जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे. कुमार आशीष, एसपी, मधेपुरा.

Next Article

Exit mobile version