कार्तिक पूर्णिया मेला के अवसर पर फुटबॉल मैच

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलो कला मैदान पर कार्तिक पूर्णिया मेला के अवसर पर सात दिवसीय कन्हैया प्रसाद मंडल मेमोरियल चैंपियन सिल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शुक्रवार को अरार बनाम सिघियान टीम के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच छह दिसंबर को बेलो कला टीम के साथ खेला जायेगा. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:24 PM

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलो कला मैदान पर कार्तिक पूर्णिया मेला के अवसर पर सात दिवसीय कन्हैया प्रसाद मंडल मेमोरियल चैंपियन सिल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शुक्रवार को अरार बनाम सिघियान टीम के बीच मैच खेला गया. फाइनल मैच छह दिसंबर को बेलो कला टीम के साथ खेला जायेगा.

जो गुरूवार को सेमिफाइनल में बभिनिया टीम को 6.5 मैच देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की काफी भीड़ रहती है. आयोजक की तरफ से प्रत्येक गोल पर 101 रूपये का इनाम रखा गया है. वहीं बेलोकला युवक संघ की ओर से शुक्रवार की रात्रि में नाटक का भी मंचन किया गया. नाटक राखी की सौगंध और लहु की सौगंध का सफल आयोजन किया गया.

मौके पर मेला के सचिव अरविंद कुमार यादव, नरेंद्र यादव, उमाकांत मंडल, अशोक मंडल, अभिनंदन मंडल, उपेंद्र नारायण मंडल, दयानंद यादव, अमित कुमार सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version