शराबबंदी का लोगों ने स्वागत

शराबबंदी का लोगों ने स्वागत उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल 2016 से शराब बंद करने की घोषणा की है. इसका स्थानीय पार्टी नेताओं व आमजनों ने स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह साहसी कदम है. वे चुनाव के दौरान की गयी घोषणा को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

शराबबंदी का लोगों ने स्वागत उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल 2016 से शराब बंद करने की घोषणा की है. इसका स्थानीय पार्टी नेताओं व आमजनों ने स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह साहसी कदम है. वे चुनाव के दौरान की गयी घोषणा को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. इंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भोला मिश्र, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमण कुमार यादव, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार के अलावे डाॅ इंद्रदीप प्रसाद यादव, बबीता देवी समेत दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है. इन लोगों ने कहा शराब सेवन से आर्थिक शारीरिक नुकसान तो होता ही है. इसके साथ-साथ पारिवारिक कलह भी बढ़ता है. आपराधिक घटनाएं भी अधिक होती है. शराब बंदी कराया जाय, तो निश्चित ही समाज को इनसे बचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री को दी बधाईमुरलीगंज (मधेपुरा). एक अप्रैल से राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी जा रही है. बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव युवा राजद बाबा दिनेश मिश्र, पार्षद विजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, प्रमोद कुमार पप्पू, बैद्धनाथ पासवान, सुरेंद्र यादव, विकास झा, सिंटू यादव, प्रभात रंजन उर्फ छोटू,कौशलेंद्र यादव, गौतम यादव, संतोष पासवान, अशोक शर्मा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version