आग से उजड़ा अशियाना, पच्चीस लाख की संपत्ति जली
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार को दिन में आग लगने से एक घर सहित करीब पच्चीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने से घर में रखा सारा फर्नीचर, कपड़ा, बरतन, फ्रिज, बैट्री, इनर्वटर, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर एवं नगद एक लाख 65 हजार […]
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रविवार को दिन में आग लगने से एक घर सहित करीब पच्चीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने से घर में रखा सारा फर्नीचर, कपड़ा, बरतन, फ्रिज, बैट्री, इनर्वटर, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर एवं नगद एक लाख 65 हजार जल कर स्वाहा हो गया.
वहीं करीब दस लाख का जेवर आग में गल कर पूरी तरह नष्ट हो गया. मौके पर दमकल एवं स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग थमने से पहले गृहस्वामी रमेश प्रसाद यादव का आशियाना उजड़ चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन गृह स्वामी ने कहा कि गांव जाने से पहले घर में बिजली का मैन स्वीच ऑफ कर दिया गया था.
उन्होंने शंका व्यक्त किया है कि जब घर का मैन स्वीच ऑफ था तो आग कैसे लग गया, इस स्थिति में शॉट सर्किट होने का सवाल ही नहीं उठता है. वहीं गृह स्वामी के भतीजे विकास कुमार ने साजिश के तहत आग लगाने का अंदेशा व्यक्त किया है. विकास ने कहा कि कोई दुश्मनी निकालने के लिए घर में आग लगा दिया है.
बताया जाता है कि गृहस्वामी अधिवक्ता रमेश प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ किसी समारोह में शरीक होने तीन दिन पहले अपने घर कठहरवा गये थे. इसके कारण गृहस्वामी के घर में ताला लगा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे अधिवक्ता रमेश यादव के घर के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी.
लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. तत्काल इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी गयी. मौके पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें थम नहीं रही थी. करीब आधा घंटा विलंब से पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लेकिन तब तक घर का सारा समान जल कर स्वाहा हो गया था. लोगों ने फौरन इस घटना की सूचना गृहस्वामी को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे गृहस्वामी अपने घर का जला देख हतप्रभ हो गया, उनके सामने घर की जगह सिर्फ राख ही राख नजर आ रहा था. मौके पर गृहस्वामी ने बताया कि करीब पच्चीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया है.
वहीं घर में रखे नगद एक लाख 65 हजार रूपया जल कर पूरी तरह बरबाद हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि गांव व बाजार की सभी जमीन का कागजात सहित अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावा करीब दस लाख रूपये मूल्य के गहने आग में गल कर पूरी तरह नष्ट हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आंख झपकते ही आग ने पूरे परिवार को सड़क पर रहने पर मजबूर कर दिया हैं. इस दौरान सीओ मिथलेश कुमार, सीआइ गजेंद्र सिंह स्थल का निरीक्षण कर गृहस्वामी को ढ़ांढ़स दिया, साथ ही कहा कि आपदा मद से मिलनी वाली सहायता पीडि़त परिवार को यथाशीघ्र मुहैया कराया जायेगा.
हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि नाम मात्र की रहती है, इससे इतने बड़े नुकसान के सामने उंट के मुंह में जीरा का फौरन जैसी बात होगी.