एपीजे अब्दुल कलाम के किताब से बच्चों को दें शक्षिा : एसपी

बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा पंचायत में 65 वां अखंड संकीर्तन समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किया. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एसपी का स्वागत किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि संकीर्तन से सामाजिक सौहार्द की भावना लोगों में आती है. लोगों का मन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा पंचायत में 65 वां अखंड संकीर्तन समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने किया. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एसपी का स्वागत किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि संकीर्तन से सामाजिक सौहार्द की भावना लोगों में आती है. लोगों का मन और आत्मा शुद्ध होता है. वहीं उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को सही शिक्षा देने की अपील की.

साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षकों का कर्तव्य है वे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें. बच्चे देश के भविष्य है. बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा होती है. उनके प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है. थ्री इडिएट फिल्म की अवधारणा पर बच्चे के अंदर अलग – अलग प्रतिभा को उजागर करें.

उन्होंने कहा डा एपीजे अब्दुल कलाम के लिखी हुई किताब को पढ़ कर सपने देखिए और संजो कर अपनी जीवन साकार करने के लिए अपने अंदर जागृति पैदा करें और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करें. मौके पर संकीर्तन के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ मौनू झा ने कहा कि बभनगामा का यह अष्टयाम सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक है. संकीर्तन सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर भाग लेते है.

कार्यक्रम में मंच का संचालन भोला पासवान शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश वर्मा ने किया. वहीं सरपंच रागिनी कुमारी, स्थानीय समिति संजीव कुमार सुमन एवं सज्जन कुमार सत्यम ने एसपी का स्वागत किया. वहीं स्थानीय लोगों ने एसपी से बभनगामा को ओपी बनाने का मांग किया. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, अध्यक्ष रूपेश कुमार पूर्वे, उपाध्यक्ष मुनचुन भगत, कोषाध्यक्ष उमेश पंडित, जय शंकर प्रसाद, हरिवंश ठाकुर, रवि कुमार, कुमोद रंजन, राजु खां, प्रमोद मेहता, दीपक भगत, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version