मुआवजे की राशि से करें व्यवसाय : बबलू
मुआवजे की राशि से करें व्यवसाय : बबलू फोटो – 13कैप्शन- चेक प्रदान करते मुख्य पार्षद — नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को जिला मुख्यालय की छह विधवाओं को दी गयी पारिवारिक लाभ योजना की राशि प्रतिनिधि, मधेपुराअपनों की कमी को कोई मुआवजा पूरा नहीं कर सकता है. लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि […]
मुआवजे की राशि से करें व्यवसाय : बबलू फोटो – 13कैप्शन- चेक प्रदान करते मुख्य पार्षद — नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को जिला मुख्यालय की छह विधवाओं को दी गयी पारिवारिक लाभ योजना की राशि प्रतिनिधि, मधेपुराअपनों की कमी को कोई मुआवजा पूरा नहीं कर सकता है. लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के सद उपयोग से बाकी परिजन अपने जीवन के मुश्किलों को आसानी से हल कर सकता है. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय स्थित पारिवारिक लाभ योजना का चेक वितरित करते हुए उपरोक्त बातें नप के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने कही. इस दौरान जिला मुख्यालय के छह विधवा महिलाओं को इस योजना के तहत 20-20 हजार की राशि का चेक दिया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि इस राशि का सद उपयोग करते हुए महिलाएं इस पैसे चूड़ी बेचने, सब्जी बेचने या सिलाई कटाई का काम आरंभ कर सकती है. स्वरोजगार से जुड़ने के बाद आमदनी का श्रोत होगा. मौके पर नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ बिचौलियों के माध्यम से लेने का प्रयास नहीं करें. मौके पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार, रविशंकर यादव, दिनेश ऋषिदेव आदि ने कहा कि पेंशन योजना से भी इन महिलाओं को जोड़ कर पेंशन राशि का लाभ दिलवाया जायेगा. मौके पर नप कर्मी मो सलाम, समरजीत, नूतन सिंह, सादिर, गौरीशंकर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.