चार दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत

चार दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत मधेपुरा. सामान्य प्रशासन विभाग पटना की अधिसूचना संख्या 16540 दिनांक 30.11.2015 के द्वारा चेहल्लूम पर्व का पूर्व घोषित का अवकाश चार दिसंबर को रद्द करते हुए तीन दिसंबर को अवकाश दिवस घोषित किया गया है. वहीं जिले में तीन दिसंबर को आहुत पेंशन अदालत की तिथि में भी फेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

चार दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत मधेपुरा. सामान्य प्रशासन विभाग पटना की अधिसूचना संख्या 16540 दिनांक 30.11.2015 के द्वारा चेहल्लूम पर्व का पूर्व घोषित का अवकाश चार दिसंबर को रद्द करते हुए तीन दिसंबर को अवकाश दिवस घोषित किया गया है. वहीं जिले में तीन दिसंबर को आहुत पेंशन अदालत की तिथि में भी फेर बदल करते हुए चार दिसंबर को पेंशन अदालत के आयोजन की सूचना जारी की गयी है. इस बाबत जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि समान्य प्रशासन विभाग द्वारा अवकाश की तिथि में फेर बदल किये जाने के कारण पेंशन अदालत की तिथि बढ़ाई गयी है.