एड्स के खिलाफ युवाओं ने कमर कसी

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया व जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में छात्रों से एक कदम आगे बढ़ कर छात्राओं ने रक्तदान किया. वहीं आयोजित जागरूकता कार्यशाला में वक्ताओं ने एड्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया व जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर आयोजित रक्त दान शिविर में छात्रों से एक कदम आगे बढ़ कर छात्राओं ने रक्तदान किया.

वहीं आयोजित जागरूकता कार्यशाला में वक्ताओं ने एड्स के कारण व निवारण पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित पीएस कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस मौके पर पीएस कॉलेज परिसर में एनसीसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर आयोजित की गयी. शिविर में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रा ज्योति कुमारी व शाही कौशर ने रक्तदान कर छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया. हालांकि कॉलेज के छात्र अरुण कुमार सहित अन्य तीन छात्रों ने भी रक्त दान किया.

कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डा राजीव कुमार सिन्हा, डा अखिलेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डा अभय कुमार एवं एनसीसी पदाधिकारी डा अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. इस महा दान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है.

मेडिकल टीम के पदाधिकारी डा अखिलेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवियों द्वारा दान किये गये रक्त को जमा कर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में संचित किया जाता है. यह ब्लड वैसे व्यक्ति की शरीर में चढ़ाया जाता है, जिसकी जिंदगी खून के बिना जा सकती हो. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया रक्त कई गंभीर रोगियों की जान बचाने में मददगार साबित होगा.

कार्यक्रम पदाधिकारी डा अभय कुमार ने कहा कि हरेक स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लिए रक्तदान करना लाभदायक माना जाता है. यह भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है. एनसीसी पदाधिकारी डा अजय कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी जिंदगी की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित रहता है.

इस अवसर पर तकनीकी सहायक विजय कुमार, राज कुमार पूरी सहित अन्य मौजूद थे.एड्स को लेकर समाज को करें जागरूक मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के द्वारा विश्व एड्स दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डा अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर डा कुमार ने कहा कि एड्स बीमारी नहीं बल्कि शरीर की ऐसी स्थिति हो जाती है जो शरीर के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को घटा देती है. उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज में एड्स से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने की बात कही. कार्यक्रम को डा भगवान कुमार मिश्र, डा मुस्ताक मोहम्मद, प्रो चंदेश्वरी यादव, प्रो ब्रजेश मंडल सहित अन्य ने संबोधित किया.

मंच का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो आरती झा ने किया. इस अवसर पर अमल किशोर, मंटू, किरण सुगंध कुमारी, अभिमन्यु कुमार सहित अन्य मौजूद थे. एड्स की भयावहता व निदान की दी गयी जानकारी मधेपुरा. विश्व एड्स दिवस पर सीएम साइंस कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले जागरूकता रैली निकाली गयी.

इस दौरान स्वयंसेवक और महाविद्यालय के कर्मियों को एड्स की भयावहता और इसके निदान की जानकारी दी गयी. रैली के बाद कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने एड्स से बचने के उपायों की जानकारी दी.

इस मौके पर डा पुष्पलता यादव, डा महेश्वरी प्रसाद यादव, प्राचार्य संजय कुमार, डा रंजन कुमार रमण, विजय कुमार, सज्जाद अली, अभिमन्यु कुमार, सचिन कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य ने एड्स पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version