सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 50 से 60कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा से पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क एनएच 107 पर बलुआहा पुल के समीप सड़क पर बने गड्ढे, रामपुर के समीप सड़क पर बने गड्ढे में बालू से भरने के कारण इस सड़क से गुजरने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:42 PM

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 50 से 60कैप्शन – प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा से पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क एनएच 107 पर बलुआहा पुल के समीप सड़क पर बने गड्ढे, रामपुर के समीप सड़क पर बने गड्ढे में बालू से भरने के कारण इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ – साथ वाहन चालकों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं बलुआहा रेलवे ढ़ाला के दोनों और सड़क पर बने गड्ढे वाहन चालकों को परेशानी का सबब बन गया है. विधान सभा चुनाव से पूर्व इस सड़क पर बने विभिन्न गड्ढों की मरम्मत कार्य किया गया. लेकिन रामपुर व बलुआहा पुल के समीप गड्ढों को बालू से भर दिया गया. साथ ही रेलवे ढ़ाला के दोनों तरफ अभी भी गड्ढा बना हुआ है. जो हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. गड्ढों में बालू के कारण होती है परेशानी इन गढडों को बालू भर कर दुरुस्त करने का कार्य किया गया. लेकिन बालू के कारण गाडि़यों के आवागमन से हमेशा धूल उड़ते रहता है. जिस कारण यात्रियों व राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं बालू के कारण छोटे वाहन अक्सर इन गडढों में फंस जाया करता है. जिससे यहां साइड देने में अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई बार इन गडढों में दो पहिया वाहन फिसल कर गिर भी चुके है और चोटिल भी हो चुके है. अक्सर इस होकर अधिकारियों की गाडि़यां गुजरती है. लेकिन किसी का ध्यान इस और नहीं जाता है. — कहते हैं ग्रामीण — भैरव पट्टी निवासी मो साहब उद्दीन, भतखोरा निवासी मो कासीम, तमौट परसा निवासी अनुज कुमार, पेंटर कुमार, रामपुर निवासी माधव कृष्ण वर्मा, अनिल झा,कुंदन यादव, रतन पट्टी निवासी नित्यानंद मंडल, दीपनारायण मंडल ले बताया कि बलुआ पुल के समीप व रामपुर के समीप सड़क पर बने गढडे बालू डालने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छोटी गाड़ी अक्सर इसमें फंस जाया करती है. वहीं बलुआहा रेलवे डाला के दोनों ओर सड़क बने गड्ढे से यातायात सुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version