श्रम अधीक्षक के खिलाफ फिर फुंटा मजदूरों को आक्रोश
श्रम अधीक्षक के खिलाफ फिर फुंटा मजदूरों को आक्रोश फोटो – मधेपुरा 32कैप्शन – श्रम कार्यालय के सामने आक्रोशित मजदूर — श्रम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और श्रम अधीक्षक के दुर्व्यवहार से आक्रोशित मजदूरों ने किया प्रदर्शन — प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय परिसर स्थित श्रम कार्यालय में बिचौलियों की भरमार रहने से आक्रोशित मजदूरों ने बुधवार […]
श्रम अधीक्षक के खिलाफ फिर फुंटा मजदूरों को आक्रोश फोटो – मधेपुरा 32कैप्शन – श्रम कार्यालय के सामने आक्रोशित मजदूर — श्रम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और श्रम अधीक्षक के दुर्व्यवहार से आक्रोशित मजदूरों ने किया प्रदर्शन — प्रतिनिधि, मधेपुरा समाहरणालय परिसर स्थित श्रम कार्यालय में बिचौलियों की भरमार रहने से आक्रोशित मजदूरों ने बुधवार को श्रम कार्यालय के समक्ष जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित मजदूरों ने श्रम विभाग के साथ – साथ जिला प्रशासन के विरूद्ध जम कर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू एवं सीडब्लुएफआई के नेता अनिलाल यादव सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के द्वारा मजदूरों को परिचय पत्र निर्गत करने में धांधली बरती जा रही है. जो मजदूर बिचौलियों के माध्यम से पांच सौ से एक हजार रूपये तक रिश्वत के रूप में देते है सिर्फ उन्हीं मजदूरों को परिचय पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है. दो साल से निबंधित मजदूरों को सरकार द्वारा जारी किये गये सहायता राशि का भुगतान रिश्वत के लिए नहीं किया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि श्रम अधीक्षक कार्यालय में पांच पांच बिचौलिये तैनात है. जिला पदाधिकारी से शिकायत किये जाने के बावजूद बिचौलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. मजदूर नेता बीबी सेबुन ने बताया कि बुधवार को जब मजदूर श्रम कार्यालय परिचय पत्र मांगने पहुंचे तो श्रम अधीक्षक ने डांट फटकार मजदूरों को अपने कार्यालय से निकाल दिया. जिसके बाद मजदूर आक्रोशित होकर अपने यूनियन के नेताओं को बुलाकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन में मुख्य रूप से सकुंती देवी, डोमनी देवी, माला देवी, अमना खातून, मो मुनचुन, मसीना खातून, समीदा खातून, समशुल खातून, पूनम देवी, नबीसा खातून, राज कुमार आदि उपस्थित थे.