अब विभागों से गायब होने लगी है संचिकाएं

अब विभागों से गायब होने लगी है संचिकाएं प्रतिनिधि. मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थिति विभागों से अब संचिकाएं भी गायब होने लगी है. पीएस कॉलेज मधेपुरा में अंगरेजी विभाग के डा जय प्रकाश यादव के मेधा प्रोन्नति योजना अंतर्गत उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति से संबंधित संचिका नहीं मिल रही है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:33 PM

अब विभागों से गायब होने लगी है संचिकाएं प्रतिनिधि. मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थिति विभागों से अब संचिकाएं भी गायब होने लगी है. पीएस कॉलेज मधेपुरा में अंगरेजी विभाग के डा जय प्रकाश यादव के मेधा प्रोन्नति योजना अंतर्गत उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति से संबंधित संचिका नहीं मिल रही है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर सभी पदाधिकारी प्रशाखा/कोषांग को सूचित किया है. जिसमें गायब संचिका का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उक्त संलग्न संचिका जो कार्रवाई के लिए संचारण में थी, वह वर्तमान समय में नहीं मिल रही है. सभी शाखाओं को कहा गया है कि संचिका की तलाश कर कुलसचिव कार्यालय को इसकी सूचनाएं अनिवार्य से प्राथमिकता के आधार उपलब्ध कराये. —- इनसेट —–जांच के लिए बनायी गयी कमेटी प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत श्री कृष्ण डिग्री संध्या कॉलेज उदाकिशुनगंज के संबंधन से संबंधी मामलों की जांच के लिए अध्यक्ष, छात्र कल्याण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर दिया है. विवि से जारी अधिसूचना के अनुसार कुलानुशासक डा बीएन विवेका एवं उप कुलसचिव पंजीयन डा शशि भूषण जांच समिति के सदस्य बनाये गये है.

Next Article

Exit mobile version