सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 11,12,13कैप्शन – — सदर थानाध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने नहीं माना थानाध्यक्ष का आश्वासन — दो घंटे तक रहा एनएच 107 जाम, ग्रामीणों ने बैरियर लगाने की मांग की प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा-सहरसा मुख्य पथ एनएच 107 पर गणेश स्थान के समीप गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बुलेट चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक एनएच 107 को जाम कर दिया. लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व रोज हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर बेरियर लगाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के आश्वासन को नकारते हुए आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे. बाद में पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार निराला व एएसपी राजेश कुमार द्वारा समझाने पर ग्रामीण जाम खत्म करने के लिए राजी हुए. मृत युवक की पहचान गणेश स्थान निवासी मिथिलेश प्रसाद सिंह के तीस वर्षीय पुत्र पवन सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार पवन अपने मित्र बबलू स्वर्णकार के बुलेट से सहरसा जाने के लिए घर से निकला था. मुख्य सड़क पर आते ही सामने से आ रही ईंट लदे ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें पवन सिंह ट्रैक्टर के पहिये के नीचे फंस गया. व ट्रैक्टर उसे घसीटते हुए दूर तक लेकर चला गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर पर लदे ईंट को आनन-फानन में उतार कर चक्का के नीचे फंसे पवन को निकाला. हालांकि, तब तक पवन की मौत हो चुकी थी. इस दौरान बुलेट चालक बबलू स्वर्णकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मधेपुरा के एक निजी नर्सिंग होम में भरती करवाया गया. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रोज हो रही दुर्घटना से निजात दिलाने की मांग करने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार की कार्यशैली से आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घटना स्थल से जाने के लिए कह दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल पर्याप्त पुलिस बल बुलाकर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को दी. करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ व एएसपी ने परिजनों को उचित मुआवजा व सड़क पर तत्काल अस्थायी बैरियर लगाने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया. वहीं पवन सिंह की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन के विलाप से स्थिति गमगीन बनी हुई थी.जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन सड़क जाम के कारण एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं बुलेट चालक भिखरी बाजार निवासी बबलू स्वर्णकार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उधर, मधेपुरा-सहरसा मुख्य पथ एनएच 107 के दो घंटे तक जाम रहने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इस दौरान मधेपुरा से सहरसा ट्रेन पकड़ने जा रहे सैकड़ों यात्री बैरंग लौट गये. — इनसेट–मुहल्ले में पसरा मातमी सन्नाटा प्रतिनिधि, मधेपुरा. शहर से सटे गणेश स्थान मुहल्ला में गुरुवार को शोक की लहर फैली हुई थी. सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार बने पवन सिंह इसी मुहल्ला के मिथिलेश सिंह के पुत्र थे. पवन की मौत के बाद पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन बताते हैं कि पवन पटना से बुधवार की रात घर पहुंचा था. गुरुवार की सुबह जमीन की नापी होनी थी. साढ़े 11 बजे के करीब अमीन आकर पवन के सभी दियाद का जमीन मापी करता. इस दौरान भिरखी बाजार निवासी बबलू स्वर्णकार अपनी भतीजी के शादी का कार्ड लेकर पवन के दरवाजे पर बुलेट से पहुंचा. पवन और बबलू दोनों दोस्त थे. पवन बबलू के साथ तत्काल मठाही बाजार के तरफ कार्ड बांटने के लिए निकल पड़ा और मुख्य सड़क पर आते ही दुर्घटना का शिकार हो गया. ग्रामीणों के अनुसार पवन अपने परिवार का एकलौता कमाउ सदस्य था. पवन का बड़ा भाई बुलबुल सिंह नेपाल में दूसरी शादी कर बस गया है. पवन की बड़ी भाभी और भतीजी भी गणेश स्थान में ही रहती है. माता पिता के साथ – साथ पवन अपने भाभी और भतीजी का सहारा था. पवन की मौत के बाद गणेश स्थान मुहल्ला में गुरुवार को एक भी परिवार के घर में चूल्हा नहीं जला.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम फोटो – मधेपुरा 11,12,13कैप्शन – — सदर थानाध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने नहीं माना थानाध्यक्ष का आश्वासन — दो घंटे तक रहा एनएच 107 जाम, ग्रामीणों ने बैरियर लगाने की मांग की प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा-सहरसा मुख्य पथ एनएच 107 पर गणेश स्थान के समीप गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement