अग्नि कांड की घटना में दो दर्जन से अधिक घर जलेफोटो – मधेपुरा 50 से 54प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में गुरुवार भयानक अगलगी की घटना में दो दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गया. घटना में लाखों रुपये की नुकसान बताया जा रहा है. इस बाबत अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कर्मचारी को भेजा गया है. जांचोपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में आग लगने से 26 से 27 घर जल गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग चुल्हा के राख बाहर में फैंकने के बाद पुआल में लगी. जो धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिसमें एक आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या संख्या 99 पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. इसके अलावे जर्नादन मुनी,संजय मुनी,फोदारी साह,हनुमान मुनी,लाछो मुनी,विनोद मुनी,वकील मुनी,फुटीश मुनी के घर पूर्णत: जलकर राख हो गयी. घटना के बाद गांव लोग अपने घर के अवशेष राख को देख मुकबधिर होकर बोल भी नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं गांव में अगलगी के घटना के बाद ठंड के मौसम उनके आशियाना उजड़ने के बाद यहां की दृश्य राख ही राख नजर आ रहा था. अगलगी घटना के वक्त गांव के अधिकांश लोग खेत -खलियान में कृषि कार्य में जुटे थे. वहीं जयनंदन मुनी ,झाड़ी मुनी,विपीन मुनी,रूबी देवी,संजय मुनी,वकील मुनी,अजय मुनी,अरूण मुनी, फोदारी साह,ममता देवी,हनुमान मुनी,मनोज मुनी,विनोद मुनी,नरेश मुनी,जितन मुनी,महेश्वर मुनी,फैकनी देवी,बमबम मुनी,आंगनबाड़ी, केंद्र संख्या 99 सेविका कंचन भारती,सहायका सुलेखा देवी,विपीन मुनी,बबीता देवी,कम्पनी मुनी सहित लोगो का घर में आग से क्षति पहुंची. घटना के बाद मुखिया रेणु देवी कर्मचारी कपिलदेव पासवान,संतोष साह, घटना स्थल पर पहुॅच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया़
अग्नि कांड की घटना में दो दर्जन से अधिक घर जले
अग्नि कांड की घटना में दो दर्जन से अधिक घर जलेफोटो – मधेपुरा 50 से 54प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में गुरुवार भयानक अगलगी की घटना में दो दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गया. घटना में लाखों रुपये की नुकसान बताया जा रहा है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है