युवक की मनमानी के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया रोड जाम
सिंहेश्वर : एक युवक की मनमानी के खिलाफ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायत के पथराहा गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार की सुबह मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 को घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा […]
सिंहेश्वर : एक युवक की मनमानी के खिलाफ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला पंचायत के पथराहा गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए गुरुवार की सुबह मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ एनएच 106 को घंटों जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि टैक्नोफायर इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के द्वारा विद्युतीकरण के लिए पथराहा गांव में बिजली के खंभे और वायर लगाये जा रहे है. इस दौरान भूपेंद्र यादव के खेत में भी खंभा गाड़ा गया.
भूपेंद्र यादव के पुत्र संतोष कुमार खंभा गाड़ने का विरोध करते हुए कंपनी के कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगा. ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन संतोष पुन: कुछ युवकों के साथ आ कर तीन बिजली के खंभे और वायर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
विकास के कार्य में संतोष की मनमानी को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गये और कंपनी के कर्मियों का समर्थन करते हुए गुरूवार की सुबह पथरहा चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ और थानाध्यक्ष ने तत्काल जाम समाप्त करवा कर कंपनी के कर्मी अरविंद कुमार मेहता के फर्द बयान पर संतोष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. तब जाकर ग्रामीण सड़क जाम खत्म करने के लिए राजी हुए.