गायब लड़का सिंहेश्वर से बरामद
गायब लड़का सिंहेश्वर से बरामद शंकरपुर . थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के एक बारह वर्षीय गायब लड़का सिंहेश्वर से बरामद किया गया. ज्ञात हो कि कल्लहुआ निवासी दिनेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने मसेरा बहनोइ के साथ मधेपुरा स्थित एसबी रेसिडेंसियल स्कूल जाने के क्रम गायब हो गया था. लेकिन […]
गायब लड़का सिंहेश्वर से बरामद शंकरपुर . थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के एक बारह वर्षीय गायब लड़का सिंहेश्वर से बरामद किया गया. ज्ञात हो कि कल्लहुआ निवासी दिनेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने मसेरा बहनोइ के साथ मधेपुरा स्थित एसबी रेसिडेंसियल स्कूल जाने के क्रम गायब हो गया था. लेकिन राजीव ने स्कूल पहुंचने की बजाय अन्यत्र चला गया था. परिवार वालो को स्कूल नहीं पहुचने की जानकारी तब मिली जब स्कूल के शिक्षक ने राजीव के घर फोन कर राजीव को स्कूल भेजने की बात कही. वहीं सभी सगे संबंधियो सहित आस पास के बाजारों में ध्वनि यंत्र के द्वारा प्रचार प्रसार लगातार करवाया जा रहा था. अचानक गरुवार को किसी परिचित ने सिंहेश्वर में एक अंड्डे की दुकान पर खड़ा देखा गया. उसके बाद उक्त व्यक्ति ने राजीव के पिता को सूचना दिया. सूचना पाकर उनके पिता ने अपने बेटे को सिंहेश्वर से शंकरपुर थाना लाया. शंकरपुर थाना के प्रभारी अनंत कुमार के द्वारा पूछताछ के क्रम में राजीव ने अपहरण की घटना से इनकार करते हुए कहा कि टेंपू चालक के गलती के कारण बिजली बोर्ड के पास उतारने की बजाय मुझे त्रिवेणीगंज लेकर चला गया और वहां मुझे उतार दिया मुझे दिशा का पता नहीं था जिसके कारण यह घटना घटी.