अग्नि पीड़ित को दी सहायता राशि
अग्नि पीड़ित को दी सहायता राशि फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – राशि देती मुखिया प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में गुरुवार भयानक अगलगी की घटना में दो दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गया. शुक्रवार को अंचल अधिकारी चौसा के द्वारा सभी पीड़ितों को आपदा […]
अग्नि पीड़ित को दी सहायता राशि फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – राशि देती मुखिया प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में गुरुवार भयानक अगलगी की घटना में दो दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गया. शुक्रवार को अंचल अधिकारी चौसा के द्वारा सभी पीड़ितों को आपदा राहत कोष के अंतर्गत नगद 47 सौ रुपया एवं 50 किलो चावल तथा प्लास्टिक का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में आग लगने से 27 घर जल गया है. आग चुल्हा के राख बाहर में फैंकने के बाद पुआल में लगी. जो धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिसमें एक आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या संख्या 99 पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. वितरण के मौके पर उपस्थित मुखिया रेणु देवी, हल्का कर्मचारी कपिलदेव पासवान, अंचल निरीक्षक दयानंद पंडित अंचल नाजिर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.