ग्रामीणों ने एमओ को बनाया बंधक फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्थानीय थाना अंतर्गत नयानगर ग्राम पंचायत के श्रीगारपुर गांव के जनवितरण के दुकानदार जर्नादन राम द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 14 बोरा चावल को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ कर रख लिया. घटना की सूचना एमओ रवेंद्र कुमार को मोबाइल पर दी गयी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने लगे. लेकिन कार्रवाई में देरी होने पर ग्रामीणों ने उन्हें ही बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही बुधमा ओपी प्रभारी अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने एमओ को छुराया. एमओ ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जर्नादन राम के विरुद्ध थाना कांड संख्या 195/15 के तहत मामला दर्ज कराया गया. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि एमओ रविंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित डीलर की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि डीलर व पदाधिकारी की मिली भगत से कालाबाजारी के धंधा को बढ़ावा मिलता है.
ग्रामीणों ने एमओ को बनाया बंधक
ग्रामीणों ने एमओ को बनाया बंधक फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्थानीय थाना अंतर्गत नयानगर ग्राम पंचायत के श्रीगारपुर गांव के जनवितरण के दुकानदार जर्नादन राम द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 14 बोरा चावल को ग्रामीणों ने शुक्रवार को पकड़ कर रख लिया. घटना की सूचना एमओ रवेंद्र कुमार को मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement