सड़क पर पड़े मेटल से लोग परेशान

सड़क पर पड़े मेटल से लोग परेशानमधेपुरा. एनएच 106 शाहपुर संथाली मोड़ से गुरकी हाट तक आइपीएल के द्वारा बनाये जाने वाला रोड चलने वालों के सर दर्द बन कर रह गया है. सरपंच अजय राम ने बताया कि रोड में बड़ा-बड़ा मेटल गिरया गया. इससे लोगों को गुजरने में परेशानी होती है. वहीं ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

सड़क पर पड़े मेटल से लोग परेशानमधेपुरा. एनएच 106 शाहपुर संथाली मोड़ से गुरकी हाट तक आइपीएल के द्वारा बनाये जाने वाला रोड चलने वालों के सर दर्द बन कर रह गया है. सरपंच अजय राम ने बताया कि रोड में बड़ा-बड़ा मेटल गिरया गया. इससे लोगों को गुजरने में परेशानी होती है. वहीं ग्रामीण उपेंद्र यादव, संतोष यादव आदि ने बताया कि बड़े-बड़े मेटल रहने के कारण कई बार साइकिल सवार व दो पहिया वाहन फिसल कर गिर चुके हैं और चोटिल हो चुके है. लोगों ने सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version